प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भाकपा माले बेरमो प्रखंड स्तरीय कमिटी द्वारा जल जंगल, जमीन व् जन अधिकार के लिए संघर्ष तेज करो को लेकर 11 जनवरी को जोहार झारखंड संकल्प यात्रा निकाला गया। यात्रा बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ कृष्ण चेतना क्लब से महाप्रबंधक कार्यालय तक निकाली गयी। जिसमें दर्जनों माले कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
जोहार झारखंड संकल्प यात्रा के अवसर पर माले नेता बालेश्वर गोप ने कहा कि देश में भुखमरी, बेरोजगारी, महंगाई और कथारा क्षेत्र के अगल बगल में सरकारी उधोग सीसीएल द्वारा आउटसोर्सिंग हो रहा है। उसमें स्थानीय विस्थापितों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इसके लिए जन संघर्ष तेज करना होगा।
जोहार झारखंड संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से बालेश्वर गोप, बालेश्वर यादव, रघुवीर राय, बालगोविंद मंडल, नारायण केवट, राजदेव चौहान, डी के मिस्त्री, अजय रविदास, पंचानंद मंडल, लिलमोहन महतो, हरिशंकर, छत्रु यादव, राजेन्द्र राम, सुरेन्द्र घासी, कृष्ण कमार आदि शामिल थे।
25 total views, 25 views today