राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। विस्थापित रैयतों ने 10 जनवरी को बोकारो जिला के हद में डीवीसी के कोनार डैम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। विस्थापित स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने सहित विस्थापित गांवों का विकास करने की मांग कर रहे थे।
इस अवसर पर विस्थापित नेताओं ने कहा कि डीवीसी द्वारा पूर्व में अधिग्रहित जमीन पर सोलर पैनल लगाने की योजना है। जिसका विस्थापित विरोध करते है। विस्थापितों की मांग जबतक पूरा नहीं होगा, सोलर पैनल नहीं लगने देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कहा गया कि डीवीसी प्रबंधन के पास उक्त कोनार डैम के जमीनों का मालीकाना हक नहीं है। इसलिए कोनार डैम का खाली जमीन विस्थापितों का है। उक्त खाली जमीन पर विस्थापित परिवार कब्जा करेगा यह निर्णय लिया गया।
धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से विस्थापित नेता छोटे लाल बेसरा, विस्थापित नेता बालेश्वर यादव आदि उपस्थित थे।
27 total views, 27 views today