मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में शक्ति-शत्रुधन मिश्रा
सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (पश्चिम सिंहभूम)। झारखंड तथा ओड़िशा सीमा क्षेत्र के सारंडा वन क्षेत्र के बोंगा मांडा स्थान में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेले की तैयारियां जोरों पर है।
उक्त जानकारी पुजारी सह समाजसेवी गौतम पाठक
ने देते हुए 10 जनवरी को बताया कि पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गंगदा पंचायत के इस पवित्र स्थान पर एक विशेष पत्थर पर लाल रंग के प्रभु श्रीराम के पदचिह्न और तीर के निशान मौजूद हैं। जिनकी पूजा अर्चना के लिए मकर संक्रात के अवसर पर भक्तगण यहां बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं। उन्होंने बताया कि यह मेला आगामी 14 और 15 जनवरी को आयोजित होगा, जिसमें प्रभु श्रीराम, माता सीता, भैया लक्ष्मण और महावीर हनुमान की पूजा की जाएगी। इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की बड़ी भूमिका है।
बोंगा मांडा धार्मिक स्थल की प्रशंसा करते हुए गुवा के समाजसेवी शत्रुधन मिश्रा ने कहा कि मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्रीराम की भक्ति में शक्ति है। असंख्य संत-महात्माओं ने राम का नाम जपते-जपते मोक्ष पा लिया। राम भक्त हनुमान, लक्ष्मण, सुग्रीव से लेकर कबीर, तुलसी और गांधीजी तक सभी राम का नाम ही जपते रहे हैं। यही नहीं रावण ने भी अपने अंतिम समय में राम का नाम पुकारकर अपना लोक-परलोक सुधारा था। कहा कि राम नाम की महिमा के प्रभाव से पत्थर भी तैरने लगते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख दिउरी और स्थानीय ग्रामीण नेता यथा जोगी तुमुई, रोया तुमुई, अनातु तुमुई, सागर तुमुई, मुंडा बिरसा सुरीन, गुलियाना चम्पीया और बुधराम तुमुई, मेले के सफल आयोजन के लिए जुटे थे। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि स्थानीय संस्कृति और परंपरा को भी जीवंत बनाए रखता है।
39 total views, 39 views today