एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला समाहरणालय स्थित सभागार में बोकारो के उप विकास आयुक्त (डीडीसी) ने 10 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास, जिला परिवहन पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी, डीसीएलआर, मुख्यालय डीएसपी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी, सीआरपीएफ के प्रतिनिधि, सार्जेंट मेजर, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधिगण, सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे।
डीडीसी ने इस अवसर पर कहा कि सड़क सुरक्षा का अनुपालन करना अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी को सड़क सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई, जिसका उपस्थित पदाधिकारियों ने दोहराव किया।
शपथ में कहा गया कि हम आज यह शपथ लेते हैं कि.. एक जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता की भूमिका निभाते हुए सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे। सड़क पर बाई ओर सावधानीपूर्वक चलेंगे। कभी भी दौड़कर सड़क पार नहीं करेंगे। अधिकृत ड्राइविंग उम्र होने पर ही वाहन चलाएंगे। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएंगे। दो पहिया वाहन चलाते या सफर करते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे। दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक सफर नहीं करेंगे। चार पहिया वाहन चलाते या सफर करते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएंगे।
गति पर नियंत्रण रखकर वाहन चलाएंगे। खतरनाक ढंग से वाहन कभी नहीं चलाएंगे। किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन नहीं चलाएंगे। आपातकालीन सेवा वाहनों को पहले जाने का रास्ता देंगे। सड़क पर अन्य राहगीरों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। नेक नागरिक की भूमिका निभाते हुए सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की सहायता करेंगे, और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करेंगे कि वे भी इनका पालन करें।
141 total views, 1 views today