एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में जीएम ग्राउंड कथारा में बीते 6 जनवरी से आयोजित सीसीएल अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट का 10 जनवरी को विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में सीसीएल मुख्यालय रांची के वरीय खेल प्रबंधक, कथारा तथा ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, एसीसी सदस्य व् खेल प्रेमी उपस्थित थे।
जीएम ग्राउंड में सीसीएल कथारा क्षेत्र के सौजन्य से आयोजित पांच दिवसीय अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में सीसीएल मुख्यालय रांची ने आम्रपाली चंद्रगुप्त क्षेत्र को 3-1 के अंतर से रौंदकर मैच का विजेता बना। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मुख्यालय टीम के चंदन कुमार को घोषित किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने कहा कि इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी खास बात यह रही कि मेजबान कथारा क्षेत्र ने तमाम मैच में ना किसी टीम को गोल किया, ना किसी को गोल करने दिया। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में विजेता व् उप विजेता दोनों टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया है। इसके लिए दोनों टीमों के तमाम खिलाड़ी, उनके टीम कोच तथा टीम मैनेजर साधुवाद के पात्र हैं।
विशिष्ट अतिथि ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने कहा कि खेल में जीत हार होना कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन खेल को टीम भावना से प्रदर्शित करना अच्छी उपलब्धि कहलाती है। यह उनके लिए दुर्भाग्य की बात है कि वे केवल फाइनल मैच का मुकाबला ही देख पाए। जिसमें खिलाड़ियों द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया। सीसीएल के खेल प्रबंधन आदिल हुसैन ने कहा कि 5 दिनों तक चले अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में जितने टीमों ने भाग लिया उनके खेल प्रतिस्पर्धा होने की उन्हें बराबर जानकारी मिलती रही है। इसके लिए खेल आयोजन समिति, मैच रेफरी आदि ने जितनी अनुशासनप्रियता तथा बेहतरीन व्यवस्था किया, यह काबिले तारीफ है।
ज्ञात हो कि बीते 6 से 10 जनवरी तक सीसीएल अंतर क्षेत्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में सीसीएल के 13 क्षेत्र की टीमों ने हिस्सा लिया, जबकि रजरप्पा तथा गिरिडीह क्षेत्र किसी कारणवश टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सका। क्षेत्र के दो अलग अलग खेल मैदान जीएम ग्राउंड कथारा तथा नेहरू ग्राउंड स्वांग पीओ कार्यालय के समीप खेला गया। फाइनल मुकाबला 10 जनवरी को जीएम ग्राउंड में खेला गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा, जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, सीसीएल खेल प्रबंधक आदिल हुसैन, कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विभागाध्यक्ष पीएंडपी अर्जुन कुमार प्रसाद, विभागाध्यक्ष उत्खनन अभिजीत दत्ता, विभागाध्यक्ष सेफ्टी राजकुमार वर्णवाल, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता, स्वांग गोबिंदपुर फेज दो के परियोजना पदाधिकारी एके तिवारी, जारंगडीह के परियोजना पदाधिकारी विनोद कुमार, आम्रपाली के विभागाध्यक्ष कार्मिक अनुप कुमार भगत, ढोरी के कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह, कथारा कोलियरी के कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, जारंगडीह के कार्मिक प्रबंधक सुभाष चंद्र पासवान, स्वांग के कार्मिक प्रबंधक संविराज सिंह, आदि।
क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर चंदन कुमार, महाप्रबंधक कार्यालय के सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह, महाप्रबंधक के तकनीकी सहायक राहुल कुमार सिंह, क्षेत्रीय सलाहकार समिति सदस्य यथा बालेश्वर गोप, मथुरा सिंह यादव, पीके जायसवाल, कामोद प्रसाद, सचिन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व दोनों विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल तथा व्यक्तिगत स्पर्धा में बेहतरीन खेल प्रदर्शन को लेकर कप तथा गिफ्ट पैकेट देकर सम्मानित किया गया। जबकि, सेवानिवृत्ति पूर्व रेफरी शिवलाल महतो तथा खिलाड़ी राकेश पाठक को शॉल ओढ़ाकर व् मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व खिलाड़ी पीडी बर्मन, मोहम्मद फारूक तथा अशोक कुमार को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट के समापन समारोह में मंच संचालन संयुक्त रूप से संविराज सिंह तथा सूर्य प्रताप सिंह, धन्यवाद ज्ञापन गुरु प्रसाद मंडल व समापन की घोषणा चंदन कुमार ने की। मौके पर उपरोक्त के अलावा बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
30 total views, 30 views today