बीडीओ के आदेश के बाद भी कोयला देने में अधिकारी कर रहे आनाकानी-पूर्व मुखिया

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल में ठंड से ठिठुरते आमजन व् गरीब गुरबो को राहत देने का प्रयास के बाद भी उन्हें राहत मिलना आसान नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण क्षेत्र में पदस्थापित कोयला अधिकारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना कर कोयला उपलब्ध नहीं कराना है।

इस बावत जानकारी देते हुए 9 जनवरी को बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद ने बताया कि बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बीते माह 14 दिसंबर को सीसीएल बीएंडके, ढोरी, कथारा तथा डीवीसी बोकारो थर्मल के उच्च पदाधिकारियों को ठंड से बचाव को लेकर आवश्यक कोयला व् जलावन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।

पूर्व मुखिया ने बताया कि उक्त पत्र उपलब्ध कराये जाने के बाद उस समय कथारा क्षेत्र के अधिकारी द्वारा इतना कम कोयला उपलब्ध कराया गया था कि मात्र एक से दो दिन हीं कथारा मोड़ में दो प्रमुख स्थानों पर जलाया गया, इसके बाद इधर ठंड अचानक बढ़ जाने से निपटने को लेकर कोयले की मांग करने पर सीसीएल अधिकारी कोयला उपलब्ध कराने में आनाकानी कर रहे है। ऐसे में जबरदस्त ठंड से ठिठुरते बाजारवासी, राहगीर तथा रहिवासियों को राहत पहुंचाने में घोर कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है।

पूर्व मुखिया ने बताया कि प्रचंड ठंडी की स्थिति यदि और कुछ दिन रहा तो रहिवासियों तथा बाजारवासियों को भयंकर कठिनाई का सामना करना मजबूरी होगा। ऐसे में गरीब गुरबो को बचना मुश्किल होगा। यह क्षेत्र के सीसीएल अधिकारियों की हठधर्मिता तथा प्रशासनिक अधिकारी के आदेश की अवहेलना का द्योतक होगा। मौके पर पूर्व मुखिया के साथ क्षेत्र के समाजसेवी महमूद आलम, इस्लाम कुरैशी आदि उपस्थित थे।

 67 total views,  67 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *