प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कौटिल्य महापरिवार बेरमो शाखा का बारहवां स्थापना दिवस आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति को एसबीआई करगली शाखा के निकट कौटिल्य महापरिवार कार्यालय में मनाई जाएगी।
महापरिवार की ओर से उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि आयोजन संबंधी तैयारियां जारी है। अध्यक्ष अजय कुमार झा, संस्थापक अनिलचंद्र झा, सचिव बृजबिहारी पांडेय सहित बसंत पाठक, श्याम मिश्रा, रामनरेश द्विवेदी आदि पदेन प्रतिनिधियों की टोली 9 जनवरी की शाम पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली, पिछरी, तांतरी आदि गांव में पहुँचे चक जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
इस दौरान उपरोक्त गांव के गणमान्य जनों से मिलकर उन्हें आयोजन में आने के लिए आमंत्रित किया गया है। मौके पर अंगवाली सार्वजनिक मंदिर चौक पर शिक्षक संजय मिश्रा, संतोष मिश्रा, पीतांबर मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, दामोदर मिश्रा, नीरज मिश्रा आदि उपस्थित थे।
87 total views, 12 views today