पीड़ित महिला के लिए अपने स्तर पर हर संभव मदद करुंगा-ओपी प्रभारी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर सब-स्टेशन कॉलोनी के समीप जर्जर नव प्राथमिक विद्यालय भवन में कई दिनों से बीमार एक असहाय महिला को कथारा ओपी पुलिस ने 8 जनवरी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता कथारा चार नंबर रहिवासी फुल कुमारी उर्फ मंगरी बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति ने सूचना पाकर उक्त नव प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन में पिछले छह महीने से बीमार अवस्था में वृद्ध महिला को पड़ा पाया। वहां का नजारा देख वे दंग रह गए। वहां का नजारा किसी को भी विचलीत करने के लिए काफी था। असहाय अवस्था में पड़ी महिला इतना अधिक बीमार व अस्वस्थ थी कि उसके मुंह से ठीक से आवाज भी नहीं निकल रहा था। पुलिस और पत्रकारों का जमावड़ा देख वहां दर्जनों काॅलोनी वासी की भीड़ लग गयी।
कॉलोनीवासियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वृद्ध महिला का नाम फुल कुमारी उर्फ मंगरी है। पुर्व मे इसका पुरा परिवार कथारा चार नंबर मे ही रहता था। इसके पिता स्व रामानंद चौहान की लगभग 20 वर्ष पूर्व निधन के बाद पुरा परिवार बिखर गया। इसके तीन भाई था जिसमें एक भाई आज भी फुसरो की तरफ रहकर सीसीएल में नौकरी करता है। वह ढाको वस्ती ससुराल में ही रह रहा है। बाकी के दो भाई का कुछ अता पता नहीं है। वख्त के थपेड़े ने पुरे परिवार को तहस नहस कर डाला।
कॉलोनी के रहिवासियों ने बताया कि मंगरी अविवाहित होने के कारण यह पुरी तरह अकेली व असहाय है। जब इसका स्वास्थ्य ठीक था तो कथारा चार नंबर के दयावान इसकी भोजन पानी की व्यवस्था कर दिया करते थे। वह कभी असनापानी, तो कभी स्टॉफ कॉलोनी कथारा के समीप स्टेण्ड, कभी कथारा मोड़ शिव मंदिर प्रांगण, कभी कथारा क्षेत्रीय अस्पताल तो कभी कथारा चार नंबर अंबेडकर पार्क में येन-केन-प्रकारेण जीवन गुजर वसर कर रही थी। मगर पिछले छह माह से यह बीमार चल रही थी। रही सही कसर इस ठंड ने पुरी कर दी। भला हो इस काॅलोनी वासियों का कि रहिवासियों ने इस महिला के लिए गद्दा व कम्बल की व्यवस्था कर दी थी, जिस कारण वह अब तक जीवित थी।
स्थिति की नजाकत को देखते हुए ओपी प्रभारी प्रजापति, ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के. एन. पाठक, सअनि गुप्तेश्वर पांडेय के प्रयास से इसकी जानकारी प्राप्त कर इसका रेसक्यू किया जा सका। ओपी प्रभारी ने सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल को फोन कर एम्बुलेंस मंगवाया और उस महिला को तत्काल इलाज के लिए भर्ती करवाया।
इस संबंध में ओपी प्रभारी ने बताया कि वे एक एनजीओ से संपर्क कर रहे हैं। जल्द ही इस वृद्ध महिला का स्थायी समाधान खोज लिया जायेगा। ओपी प्रभारी की इस नेक कार्य की क्षेत्र के रहिवासी सराहना कर रहे है।
53 total views, 53 views today