सोनपुर विधायक ने पुल-पुलियों, रिंग बांध व् सड़कों के निर्माण के लिए आवाज की बुलंद
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला समाहरणालय छपरा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के क्रम में 8 जनवरी को आयोजित समीक्षा बैठक में सोनपुर के राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने सोनपुर विधानसभा के ज्वलंत मुद्दो को मुखर होकर उठाया।
जानकारी के अनुसार बैठक में विधायक ने मुख्यमंत्री से सोनपुर व् हाजीपुर के बीच गंडक नदी पर बने पुराने पुल की मरम्मती के साथ -साथ उसके समानांतर सोनपुर के कालीघाट और हाजीपुर के कोनहारा घाट के बीच गंडक नदी पर एक नए पुल निर्माण की मांग की।
समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो से संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षात्मक चल रही थी, जिसमें जिले के विधायक भी उपस्थित थे। वे अपने क्षेत्र की जरूरतों को मुख्यमंत्री के समक्ष बयां कर रहे थे। इस दौरान विधायक डॉ रामानुज ने अपने क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों को मुखरता के साथ उठाया और उसे क्षेत्र की जनता का ज्वलंत मुद्दा बताते हुए उसे पूरा करने की मांग की।
उन्होंने सोनपुर एवं दरियापुर प्रखंड के हद में हरदिया चंवर की हजारों एकड़ भूमि पर औद्योगिक पार्क का निर्माण कराने, पहलेजा घाट-रमसापुर के बीच पीपा पुल के स्थान पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कराने, सोनपुर प्रखंड के हद में छोआ मिल गोला बाजार परबेजाबाद वार्ड क्रमांक एक नजरमीरा पथ में जर्जर स्क्रू पाईल पुल के समानांतर आरसीसी पुल का निर्माण कराने, सोनपुर प्रखंड के छितरचक, रमसापुर, तिवारी टोला आदि दियारा क्षेत्र को जेपी सेतु के समानांतर प्रस्तावित पुल से एप्रोच लिंक सड़क का निर्माण कराकर दियारा क्षेत्र को कनेक्टिविटी देने की मांग की।
बैठक में विधायक ने सोनपुर प्रखंड के शाहपुर दियारा पंचायतन्तर्गत बल्ली टोला से सबलपुर पूर्वी पंचायत के चहारम के बीच कई स्थानों यथा बल्ली टोला, महुआ बाग के समीप कटाव अवरोध कार्य कराने, दिघवारा प्रखंड के अकिलपुर पंचायतान्तर्गत बतरौली, रामदासचक, सलहली, शंकरपुर घाट आदि गांव में कटाव अवरोधक कार्य कराने, सोनपुर नगर पंचायत अंतर्गत अंग्रेजी बाजार से एन. एच.-19 (शिवबच्चन सिंह चौक/फोरलेन) के बीच मेहुरा नदी पर पुल सह सड़क का निर्माण कराने, सोनपुर पुरानी गंडक पुल की मरम्मति कराने व उसके समानांतर कालीघाट से कोनहारा घाट के बीच गंडक नदी पर पुल का निर्माण कराने, दिघवारा प्रखंडान्तर्गत कुरैया पंचायत के ग्राम विशुनपुर से बस्तीजलाल पंचायत के उन्नहचक बाजार (एन.एच-19) के बीच मही नदी पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल का निर्माण कराने की मांग रखी।
सोनपुर मीरदाहां एवं सबलपुर बिंद टोली के बीच माही नदी पर सड़क संपर्क पुल की मांग
सोनपुर विधायक डॉ प्रसाद ने सोनपुर प्रखंड के सबलपुर उत्तरी पंचायत के बिन्द टोली से हरिहरनाथ-पहलेजा पी.डब्लू.डी सड़क (मृदाहा) के बीच मही नदी पर पुल का निर्माण कराने, सोनपुर प्रखंड के हरिहरनाथ-पहलेजा पी.डब्लू.डी. सड़क से सबलपुर पछियारी टोला नया बसिंदा तक सड़क में स्थित जर्जर पुल के स्थान पर नये पुल का निर्माण कराने, हरदिया चंवर से जल निकासी के लिए मेहुरा नाला, मुगल कैनाल एवं दरियापुर नहर का उड़ाही कराने, सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के दियारा इलाकों को बाढ़ एवं कटाव से बचाव के लिए कालीघाट से चहारम-सबलपुर पछियारी टोला-नजरमीरा-बल्ली टोला-गंगाजल-पहलेजा घाट- शेख डुमरी- हसनपुर-मकड़ा नयागांव-कुरैया-मलखाचक-दिघवारा-नवल टोला-मथुरापुर- झौवा होते छपरा तक रिंग बांध का निर्माण कराने की भी मांग रखी, जिससे बाढ़ एवं कटाव से सुरक्षा के साथ-साथ छपरा आवागमन के लिए एक अतिरिक्त बाईपास सड़क मिल जाएगा।
उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर यात्रियों की सुविधा के लिए दिघवारा बस स्टैण्ड, पहलेजा घाट बस स्टैण्ड, छपरा डिपो, हाजीपुर बस स्टैण्ड आदि बंद बस स्टैण्ड से बसों का परिचालन पुनः शुरू कराने की भी मांग रखी। उन्होंने सोनपुर प्रखंडान्तर्गत कसमर पंचायत के छितरचक, मिर्जापुर, रसूलपुर पंचायत के रमसापुर, गरीबपट्टी, तिवारी टोला तथा हासिलपुर पंचायत के बरियारचक, सिंघिनपुर आदि सभी ग्रामों को मिलाकर एक नया पंचायत बनाने की मांग की।
विधायक ने दिघवारा प्रखंडान्तर्गत पीरगंज स्थित शीतलपुर-परसा पी.डब्ल्यू.डी. सड़क एवं फोरलेन सड़क के मिलान पर गोलम्बर निर्माण, दिघवारा नगर पंचायतान्तर्गत रेलवे ढाला नं.-17 के सामने निर्माणाधीन फोरलेन मे अंडरपास का निर्माण, दिघवारा प्रखंडान्तर्गत हराजी मोड़ के पास अंडरपास का निर्माण, सोनपुर प्रखंड के कुशवाहा चौक बाकरपुर में फोरलेन एवं पुरानी हाजीपुर- छपरा सड़क के मिलान पर गोलम्बर निर्माण, सोनपुर प्रखंडान्तर्गत दूधैला मोड़ पर अंडरपास/ गोलम्बर निर्माण, सोनपुर के गौतम चौक से चित्रसेनपुर जाने वाली सड़क एवं फोरलेन(एन.एच.-19) के मिलान पर अंडरपास/गोलम्बर निर्माण एवं सोनपुर प्रखंडान्तर्गत एन.एच-19 स्थित लालू यादव चौक पर गोलम्बर का निर्माण कराने की मांग की।
129 total views, 129 views today