एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र में चोरी की घटना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ते चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में बेरमो पुलिस अबतक विफल साबित हो रही है।
क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटना से रहिवासियों में दशहत और असुरक्षा की भावना घर कर रही है। ज्ञात हो कि, बीते एक वर्ष के अंतराल में चोरों ने यहां लगभग दो दर्जन से अधिक बंद आवासों और दूकानो को निशाना बनाया है।
पुलिस प्रशासन की ओर से यहां चोरी की अघिकांश घटना का उद्वभेदन नहीं किया जा सका है। इससे अपराधी तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। बेरमो में बढ़ते आपराधिक ग्राफ से यह कहावत तेजी से प्रचलित हो रही है कि यहां अपराधी मस्त और पुलिस पस्त है।
ज्ञात हो कि बीते 31 दिसंबर को बेरमो थाना क्षेत्र के रिजनल हॉस्पिटल कॉलोनी ढ़ोरी में चार क्वार्टर में एक ही रात में चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया। इस क्रम में 31अक्टूबर की रात बेरमो थाना क्षेत्र के करगली स्थित तिरहुत नगर में तीन नंबर रत्न कुमार झा के घर में अज्ञात चोरो ने 80 हजार रुपये नगदी सहित 20 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। दो महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस इस मामले का पर्दाफाश करने में नाकाम रही है। इससे पूर्व 7 दिसंबर की रात फुसरो न्यू रोड स्थित सोना-आबेदी दुकान से लाखों रुपए का आभूषण चोरी हो गया। दुकान मालिक आमिर कुमार वर्मा ने इस बावत बेरमो थाने में तहरीर दी है।
इसी रात एक निजी कंपनी के सामने से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई। बताया जाता है कि माह 27 नवंबर की रात फुसरो के राम रत्न स्कूल के पास सफेद रंग की लोकतांत्रिक क्रांति के नेता की कार क्रमांक -JH09BB/9084 को अज्ञात छात्रों ने चाकू से लूटने का प्रयास किया था। हालांकि, स्थानीय रहिवासियों और पुलिस की सक्रियता से कार बरामद कर ली गईं, लेकिन अपराधी बच गए।
बेरमो थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए रतन कुमार झा के पुत्र राहुल कुमार ने इस मुद्दे को राज्य के मुख्यमंत्री, बोकारो एसपी और स्थानीय विधायकों के सामने उठाया है। रिजनल अस्पताल कॉलोनी ढ़ोरी स्थित शिव मंदिर में 8 जनवरी को स्थानीय रहिवासियों ने बैठक की। बैठक में कहा गया कि चार बंद क्वार्टर मे लाखो की चोरी हुई। अजय झा, राजेश्वर सिंह, मुरारी प्रसाद सिंह, जे पी विश्वकर्मा और उदय सिंह ने पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि बहुसंख्यक चोरी की घटनाओं से डरे सहमे हैं। पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। बैठक में निर्णय लिया गया कि डीएसपी और एसपी से मिलकर लगातार चोरी की घटनाओ से अवगत कराया जायेगा।
इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि चोरियां बंद आवासों में होती है। रहिवासियों को इसकी सख्त हिदायत दी गई है कि वे लगातार कई दिनों से अपने आवास को बंद कर रखेंगे तो इसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि पुलिस की गश्ती वहां बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
41 total views, 41 views today