एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। कोलफील्ड मजदूर यूनियन के महामंत्री रघुनंदन राघवन ने बीते 6 जनवरी को बोकारो जिला के हद में करगली स्थित सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार से भेंट की।
करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय कक्ष में मुलाकात में जीएम ने जेबीसीसीआई सदस्य राघवन को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर राघवन ने कहा कि कोयलांचल में प्रदूषण को रोकना, श्रमिक आवास मरम्मत, प्रोमोशन, सेफ्टी उपकरण का वितरण, कोयला उत्पादन आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। जीएम कुमार ने कहा कि खदान के विस्तार में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए यूनियन के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन बढ़ेगा तो बेरमो क्षेत्र का विकास होगा। जीएम ने यूनियन प्रतिनिधियो से कोयला उत्पादन मे सहयोग मांगा।
मौके पर एरिया सेफ्टी आफिसर सत्येन्द्र कुमार, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य खुशीलाल महतो, यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष मधुसूदन भट्टाचार्य, ढ़ोरी क्षेत्रीय सचिव आर उनेश, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित सरयू महतो, मुकेश महतो, बाहो मांझी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
36 total views, 5 views today