ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोमिया के पूर्व विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो 6 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट पहुंचे। तेनुघाट पहुंच कर पूर्व विधायक ने स्थानीय रहिवासियों से मिलकर उनका हाल चाल की जानकारी ली।
तेनुघाट पहुंचकर नए वर्ष के अवसर पर गोमिया विधानसभा के आम जनता को पूर्व विधायक ने शुभकामना दी। साथ हीं कहा कि नए वर्ष में क्षेत्र में ईश्वर सबको सुख शांति एवं समृद्धि प्रदान करें। उन्होंने कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार ने आमजनों से वादा किया है और जिस मुद्दों के साथ सरकार में आए हैं आशा है सरकार अपने वादों पर खरा उतरेगा। मौके पर देवनंदन प्रसाद, पंकज पाठक, राजेश कुमार, सतीश प्रसाद, संतोष श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, चंद्रिका यादव, मुकेश कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
101 total views, 1 views today