मौना वाया नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की योजना का किया निरीक्षण
महनार में सौ करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
गंगोत्री प्रसाद सिंह/अवध किशोर शर्मा/हाजीपुर, सारण (बिहार)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 6 जनवरी को वैशाली जिला के हद में पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के चकगुलामुद्दीन पंचायत के मौना में वाया नदी की पुरानी धार को पुनर्जीवित करने की योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने नगवां ग्राम में जल जीवन हरियाली के तहत बनें तालाब के सौंदर्यीकरण के लोकार्पण के साथ ही उसमें मछली का जीरा छोड़ा। उन्होंने मनरेगा भवन एवं डब्लूपीयू भवन का लोकार्पण, भीवो बिल्डिंग एवं पीएसएस का शिलान्यास के साथ जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त उत्क्रमित मध्य विद्यालय नगवां में जीविका एवं 12 अन्य विभागों के लगे स्टॉल का निरीक्षण किया।
प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने चकगुलामुद्दीन पंचायत के मौना में वाया नदी की उड़ाही और लिंक चैनल निर्माण कार्य की जानकारी भी प्राप्त की। लिंंक चैनल में पानी देख सीएम काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने वैशाली डीएम यशपाल मीणा को निर्देश दिया कि वे अपने समक्ष आज ही नए लिंंक चैनल को चालू करा दें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सिंचित क्षेत्र को विकसित करने की दिशा में जल संसाधन विभाग द्वारा मृत नदियों को पुनर्जीवित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। यह वाया नदी पूर्वी चम्पारण के केसरिया प्रखंड से निकल कर बेगूसराय के तेघरा प्रखंड में गंगा से मिलती है. जिसकी कुल लंबाई 212-80 किलोमीटर है। वैशाली जिले में इसकी कुल लंबाई 93.116 किलोमीटर है, जो आठ प्रखंडों यथा वैशाली, पटेढ़ी बेलसर, भगवानपुर, महुआ, जन्दाहा, सहदेई बुजुर्ग एवं महनार से गुजरती है। नदी में गाद भर जाने से उक्त प्रखंडों में बाढ़ की स्थिति गंभीर समस्या के रूप में उत्पन्न होती है।
इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नगवां गांव पहुंचकर जल जीवन हरियाली के तहत बने तालाब के सौंदर्यीकरण का लोकार्पण किया। इस अभियान के तहत निर्माण कराये गये उक्त तालाब का अवलोकन करते हुए उसमें उन्होंने मछली का जीरा भी छोड़ा। उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं के जीविकोपार्जन में वृद्धि होगी। साथ ही महिला सशक्तीकरण को भी बल मिलेगा। पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने इसी स्थल से मनरेगा भवन एवं डब्लूपीयू भवन का लोकार्पण, भीवो बिल्डिंग एवं पीएसएस का शिलान्यास के साथ साथ जिले के विभिन्न विभागों की योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया।
महनार में आईटीआई कॉलेज सहित सौ करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश ने वैशाली जिला के हद में महनार में आईटीआई कॉलेज सहित सौ करोड़ से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। उन्होंने कॉलेज परिसर में पौधा रोपण करने के उपरांत भ्रमण भी किया। इस दौरान उनके साथ राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी थे।
सीएम कुमार ने महनार प्रखंड के बद में पहाड़पुर विशनपुर पंचायत में 16 करोड़ रुपये की लागत से बने आईटीआई कॉलेज भवन का उद्घाटन किया। कॉलेज परिसर में जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, स्थानीय मुखिया मालती देवी, महनार नगर परिषद के सभापति रमेश कुमार राय आदि ने फूलों का गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने यहां सबसे पहले परिसर में लगे विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास -पट्टिका से पर्दा हटा योजनाओं का शुभारंभ किया। इसके बाद आईटीआई कॉलेज के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद कॉलेज के प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया।
नवनिर्मित आईटीआई कॉलेज भवन के उद्घाटन सहित विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्याश के अवसर पर महनार की विधायक वीणा सिंह, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, जदयू वैशाली जिलाध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह, नगर परिषद महनार के सभापति रमेश कुमार राय, उप सभापति लैला देवी, जदयू नेता महेंद्र राम, जदयू प्रदेश सचिव श्याम राय, अशोक सिंह सोना, पंचायत की मुखिया मालती देवी, राजू सिंह, भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार गुप्ता, राकेश रंजन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, इंद्रजीत कुमार राय, वार्ड पार्षद धर्मेंद्र सिंह, रामस्वार्थ सिंह, हरेन्द्र पासवान, राणा रणधीर सिंह, बब्बू कुमार, अजय सिंह, जीविका कार्यकर्ता सहित सैकड़ों जदयू एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
ज्ञात हो कि, प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा और राज्य के बड़े पदाधिकारी के साथ वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड स्थित नगवां ग्राम पंचायत में रिमोट के माध्यम से 344 विकासात्मक योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत 113 करोड़ 37 लाख रुपए की लागत से 118 योजनाओं का उद्घाटन तथा 163 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से 226 योजनाओं का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत पूरे बिहार में सार्वजनिक कुओं, तालाबों, पोखरों आदि का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्गीकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीवन के लिए जल अति आवश्यक है। जल का संरक्षण करना हर व्यक्ति का दायित्व है। बताया कि वैशाली जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत निर्मित 11 जलाशयों को जीविका संपोषित ग्राम संगठनों को अगले पांच वर्षों के लिए निःशुल्क आवंटित किया जायेगा। साथ ही इन जलाशयों के रख रखाव हेतु संबंधित ग्राम संगठनों को प्रारंभिक राशि 31 लाख 50 हजार रूपए की स्वीकृति पत्र एवं जीविका पोषण ई-रिक्शा की चाबी मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों को प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के ग्राम नगवां में आदर्श पुस्तकालय सह कैरियर विकास केंद्र का शिलापट्ट अनावरण कर लोकार्पण किया। लोकार्पण के पश्चात् नवनिर्मित आदर्श पुस्तकालय का मुआयना कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। जीविका दीदियों ने मुख्मयंत्री के आगमन पर स्वागत गान प्रस्तुत किया। राजकीय मध्य विद्यालय नगवां के प्रांगण में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का उन्होंने अवलोकन किया।
अवलोकन के क्रम में 11 हजार 160 स्वयं सहायता समूहों को 135 करोड़ रूपये का सांकेतिक चेक, 1253 सतत् जीविकोपार्जन योजना से जुड़े लाभार्थियों को 4 करोड़ 50 लाख रुपये का सांकेतिक चेक एवं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का स्वीकृति पत्र लाभुकों को प्रदान किया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने वाया नदी में गाद की समस्या के मद्देनजर मौना पुल से वाया नदी का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मैप के माध्यम से जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने वाया नदी के प्रवाह क्षेत्र एवं उसके वर्तमान स्थिति के संबंध में सीएम को अवगत कराया। अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वाया नदी में गाद की समस्या को दूर कराने के लिए इसकी उड़ाही कराइए। इस नदी के दोनों तरफ इसके बांध को ऊंचा कराकर उसे सुदृढ कराएं, ताकि नदी में ठीक ढंग से जल प्रवाहित हो सके।
नगवां के बाद महनार पहुंचे मुख्यमंत्री ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने नवनिर्मित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण कर डिस्पेंसरी, प्रधानाचार्य कक्ष, आईएमसी अध्यक्ष कक्ष, उप प्रधानाचार्य कक्ष का जायजा लिया एवं विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं तथा छात्रावास के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
आईटीआई प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण भी किया। स्थानीय रहिवासियों ने सीएम को पुष्प भेंटकर अभिनंदन किया। आईटीआई प्रांगण में महनार अनुमंडल से संबंधित विकासात्मक कार्यों का रिमोर्ट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
वैशाली में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा
महनार में प्रगति यात्रा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान में वैशाली जिला में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण समेत अनेक योजनाओं में हुए प्रगति की जानकारी दी।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, ऊर्जा, योजना एवं विकास विभाग सह प्रभारी मंत्री बिजेंद्र यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह सहित विधायक सिद्धार्थ पटेल, मुकेश रौशन, लखेंद्र रौशन, संजय सिंह, वीणा सिंह, विधान पार्षद गुलाम गौस, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस. सिद्धार्थ, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, तिरहुत प्रमंडल आयुक्त सरवनन एम., पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा अमृत राज, पुलिस उप महानिरीक्षक तिरहुत प्रक्षेत्र चंदन कुमार कुशवाहा, वैशाली के जिलाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
194 total views, 25 views today