मंच द्वारा पुरानी कमिटी को भंग कर किया गया नई कमिटी का गठन
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। पत्रकार एकता मंच द्वारा बीते 4 जनवरी को बोकारो जिला के हद में रेलवे कॉलोनी कथारा स्थित दामोदर नदी तट पर वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वनभोज कार्यक्रम में मंच के दर्जन भर पत्रकार सहित सीसीएल कथारा क्षेत्र के कई अधिकारी व् गणमान्य उपस्थित थे।
बीते 4 जनवरी की देर संध्या तक आयोजित वनभोज में शामिल होकर स्वादिष्ट व्यंजन का उपस्थित जनों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर मंच की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पुरानी कमिटी को भंग कर सर्वसम्मति से नयी कमिटि का गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता मो. साबिर अंसारी तथा संचालन एसपी सक्सेना ने की।
जानकारी के अनुसार गठित नयी कमेटी के अध्यक्ष एस पी सक्सेना, कार्यकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर कुमार, उपाध्यक्ष जगदीश भारती तथा अनिल वर्णवाल, सचिव मो. साबिर अंसारी, संगठन सचिव साजेश गुप्ता, सहायक सचिव अविनाश कुमार उर्फ राजा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, उप कोषाध्यक्ष धीरज वर्णवाल को बनाया गया। बैठक में पत्रकार शहरयार खान को सर्वसम्मति से मंच की सदस्यता दी गयी। साथ हीं विकास कुमार की सदस्यता को विचाराधीन रखा गया।
इस अवसर पर आयोजित वन भोज कार्यक्रम में क्षेत्र के मंच से जुड़े पत्रकार के अलावा सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय सिंह, कथारा कोलियरी के प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आरके सिंह, अनिश कुमार दीवाकर, मो. फिरदौस आदि उपस्थित थे। उक्त बैठक में पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमले की निंदा की गई। साथ हीं मुफस्सील स्तर के पत्रकारों की सुरक्षा पर भी रणनीति बनाई गई।
83 total views, 6 views today