एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। आयेदिन हो रहे चोरी की घटना की रोकथाम के लिए बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार में दो रात्रि प्रहरी को रखा गया।
जानकारी के अनुसार युवा व्यवसायी संघ फुसरो ने बाजार में दुकानों के देखभाल और हो रहे चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर दो रात्रि प्रहरी को रखवाया। रात्रि प्रहरी के रूप में बल बहादुर और बिनोद थापा को संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, संरक्षक संतोष भगत, समाजसेवी भोला दिगार ने बीते 3 जनवरी को बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह से मुलाकात करवाते हुए इनके संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध करवाया।
बताया जाता है कि दोनों प्रहरी रात्रि में फुसरो बाजार के राम रतन हाई स्कूल ढोरी के समीप से पूरा फुसरो बाजार, नया रोड, शास्त्री नगर, पटेलनगर आदि जगहों पर घुम-घुम कर दुकानों पर निगरानी रखेंगे। इस दौरान यदि किसी प्रकार की घटना होने के संदेह व होने पर बेरमो थाना को सूचना करेंगे।
113 total views, 2 views today