अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के कई विद्यालयों में आईडीबीआई द्वारा आवश्यक सामग्री दिया गया।
बताया जाता है कि, सोनपुर प्रखंड के हद में चित्रसेनपुर मध्य विद्यालय तथा जैतिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय को आईडीबीआई के उप महाप्रबंधक कौशल किशोर ने 4 जनवरी को कंप्यूटर, वाटर प्युरिफायर व पंखा प्रदान किया। इससे विद्यालय के छात्र- छात्राओं को सहूलियत होगी। बैंक के इस कार्य से जन मानस में भी हर्ष व्याप्त है।
मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार, प्रबंधक आयोग, सहायक प्रबंधक रमेश मल्होत्रा के अलावा चित्रसेनपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार मालाकार, मनोरंजन सिंह, तपन कुमार, मुकेश कुमार, राजीव रंजन कुमार सिंह, विमल किशोर राय, सुनील कुमार सिंह, हमेश कुमार सिंह, श्वेता सिंह, अंजू कुमारी, संगीता कुमारी की मौजूदगी थी।
जबकि, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जैतियां के सभी शिक्षक गण यथा प्रधानाध्यापक इंदु कुमारी, संजय कुमार, रंजीत कुमार सिंह, सत्या शर्मा, शीला कुमारी, मंजू कुमारी, इंदु कुमारी, अनामिका सिंह, रीता कुमारी एवं विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मोजिहन बीवी मौजूद थी।
आईडीबीआई बैंक की शिक्षा एवं छात्रों के लिए की गई इस व्यवस्था से न सिर्फ छात्र – छात्राएं खुश थी, बल्कि ग्रामीण रहिवासी भी बैंक अधिकारियों व कर्मियों की प्रशंसा कर रहे थे। विदित हो कि यह आयोजन आईडीबीआई बैंक की सोनपुर शाखा के तत्वाधान में सीड के तहत सीएसआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
98 total views, 2 views today