एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते दिसंबर माह में बोकारो जिला के हद में गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरिडीह बाजार की कपड़ा दुकान में अगलगी कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। आरोपी को पुलिस ने बेरमो रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है।
बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ट नारायण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने उक्त घटना में प्राथमिक अभियुक्त गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरिडीह बाजार उपर पट्टी रहिवासी संतोष लाल उर्फ पाखेलाल को गुप्त सूचना के आधार पर 3 जनवरी को बेरमो रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पाखेलाल ने पुलिस को दिए अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा है कि बीते माह 20 दिसंबर को घर जाने के क्रम में उसकी जरिडीह बाजार रहिवासी दीपक कुमार से कहा सुनी हो गयी थी।
विवाद बढ़कर हाथपाई तक पहुंच गया। उसके बाद संध्या में वह अपने दोस्तों के साथ शराब पी। इसके बाद उसने बदला लेने की नियत से बोतल में पेट्रोल लेकर दीपक के घर जाकर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा काफी शोर मचाने के बाद भी जब दीपक के घर का दरबाजा नहीं खुला तब वह गुस्से में रात्रि बारह से एक बजे के बीच दीपक के जरिडीह बाजार झंडा चौक स्थित गुंजन गारमेंट्स नामक कपड़ा दुकान के शटर के निचे से पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी।
जिससे दुकान में रखा लगभग 10 से 12 लाख का सामान जल गया। इसके बाद वह अपने पैतृक गांव बिहार के गया जिला के हद में धनिया बगेचा भाग गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद 21 दिसंबर को प्राप्त शिकायत के आधार पर बेरमो (गांधीनगर) थाना में कांड क्रमांक-175/24 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 127(1), 127(2), 352, 351(2), 351(3), 326(एफ)/64/62 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही थी। छापामारी दल में गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू महथा, सहायक अवर निरीक्षक रवि नारायण झा, सअनि श्रीकांत दर्वे, आरक्षी सचिन बेसरा शामिल थे।
73 total views, 1 views today