एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर 3 जनवरी को जिला कृषि कार्यालय सभागार में जिला स्तरीय रबी सह शून्य बजट प्राकृतिक खेती पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। उपस्थित जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी एवं जिप सदस्य उत्तम दास द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। उपस्थित प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का स्वागत जिला कृषि पदाधिकारी मो. शाहिद द्वारा किया गया।
मौके पर जिप अध्यक्षा ने अपने संबोधन में अधिक-से-अधिक किसानों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने की बात कही। उन्होंने सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ देने हेतु मिट्टी नमूना संग्रह करने पर जोर देने को कहा। साथ ही, धान अधिप्राप्ति योजना अन्तर्गत 15000 नये किसानों का निबंधन ई-उर्पाजन पोर्टल पर कराने पर बल दिया।
इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा किसान समृद्धि योजना, मिट्टी नमूना संग्रह, बिरसा फसल विस्तार योजना, बीज विनिमय एवं वितरण योजना, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, पीएम किसान योजना, लीफ कलर चार्ट योजना, बीज परीक्षण आदि के संबंध में किसानों को विस्तार से जानकारी दी।
कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार सिंह द्वारा पावर प्वांइट प्रजेंटेशन के द्वारा शून्य बजट प्राकृतिक खेती के संबंध में किसानों को अवगत कराया गया। उक्त कार्यशाला में जिला उद्यान पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बेरमो निशा कुल्लू, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ अनिल सिंह, नमामी गंगे के परियोजना पदाधिकारी प्रीतम कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा मोतीलाल रजक, सभी प्रखंडों के एटीएम, बीटीएम, जनसेवक, पैक्स अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे।
71 total views, 2 views today