एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने 3 जनवरी को सेल चेयरमैन अमरेंद्र प्रकाश से मुलाकात की। उन्होंने बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) टाउनशिप की विकास योजनाओं और जनता से जुड़े 20 अहम मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर बोकारो विधायक ने कहा कि कभी बोकारो भारत के टॉप शहरों में गिना जाता था, लेकिन आज इसकी स्थिति चिंताजनक है। उन्होंने शहर को पूरा विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। विधायक श्वेता सिंह ने सेल चेयरमैन से पूछा कि सेल का मॉडनॉईजेशन प्रोजेक्ट कब शुरू होगा। उन्होंने बीएसएल में ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट की शुरुआत की भी मांग की, जिसमें उत्पादन क्षमता 12 मिलियन टन तक बढ़ाई जा सके। जिससे यहां के स्थानीय रहिवासी बेरोजगारों को रोजगार मिल सके।
विधायक ने बोकारो एयरपोर्ट के निर्माण कार्य मे तेजी लाने पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के अधूरे निर्माण पर चिंता व्यक्त की। कहा कि यदि झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) स्टेडियम नहीं बना पाता है तो जमीन राज्य सरकार को सौंप कर निर्माण पूरा करने की अपील की।
विधायक ने विस्थापित और अप्रेंटिस युवाओं के रोजगार के लिए ठोस नीति तैयार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इससे विस्थापित समुदाय को उनके अधिकार मिलेंगे और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने सेल चेयरमैन से कहा कि बोकारो को भारत टॉप शहर बनाने के लिए अपने स्तर पर कुछ कीजिए, ताकि यहां फिर से पुरानी रौनक लौट सके।
73 total views, 3 views today