ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज स्वर्गीयारी ने 3 जनवरी को जिला के हद में तेनुघाट में एक अहम बैठक की। बैठक में अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी और संवेदकों ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक का मुख्य उद्देश्य उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करना और संवेदकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। एसपी ने संवेदकों से जानकारी ली कि विकास कार्यों के दौरान उन्हें किसी प्रकार की धमकी या लेवी की मांग का सामना करना पड़ रहा है या नहीं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसी कोई भी घटना या शिकायत होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।
संवेदकों ने बैठक के दौरान अपने अनुभव और समस्याएं साझा की। एसपी ने विकास कार्यों को बिना रुकावट के पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभागों को पुलिस का सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में शांति और विकास सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह बैठक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को गति देने और संवेदकों के मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।
बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया अंचल पुलिस इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोगता, तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल पटेल, चतरोचट्टी प्रभारी दीपक कुमार राणा, ललपनिया प्रभारी शशि कुमार, महुआटांड़ प्रभारी रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
92 total views, 3 views today