राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के नई बस्ती के रैयत विस्थापितों ने 3 जनवरी की संध्या डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) कार्यालय प्रशासनिक भवन का घेराव किया। इस दौरान रैयत विस्थापितों ने प्रबंधन को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा।
जानकारी के अनुसार रैयत विस्थापित द्वारा सौंपे गये मांग पत्र में बोकारो थर्मल प्लांट में आउटसोर्सिंग कम्पनी में रोजगार देने, विस्थापित गांव नई बस्ती का मालिकाना हक विस्थापितों को देने सहित अन्य मांग शामिल थे। वही घेराव आंदोलन के बाद उप महाप्रबंधक बीजी होलकर के साथ विस्थापित प्रतिनिधियों ने वार्ता की, जिसमें उच्च स्तरीय बैठक कर विस्थापित समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।साथ ही बोकारो थर्मल प्लांट के अन्दर आउटसोर्सिंग कंपनियों में विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार में पहली प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया गया।
प्लांट डीजीएम कार्यालय का घेराव कर रहे विस्थापित महिला पुरुषों का कहना था कि नई बस्ती पुनर्वासित विस्थापित गांव होने के कारण वे सरकारी लाभ से वंचित हो जाते हैं। क्योंकि डीवीसी ने अभी तक जमीन का मालिकाना हक नहीं दिया है। उनके पास जमीन का ना ही खतियान हैं और ना ही पट्टा। इसके लिए उनका आवासीय प्रमाण पत्र भी नहीं बन पाता है। कहा गया कि बोकारो थर्मल प्लांट को अपना जमीन देकर नई बस्ती के रहिवासी आज रिफ्यूजी बन गए है। उनकी जमीन में प्लांट है, लेकिन यहां के युवा बेरोजगार बैठे हैं। मजबूरी वश दूसरे राज्य रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं।
विस्थापित नेता रौशन लाल यादव एवं गिरिडीह सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव की उपस्थित में विस्थापितों ने डीवीसी उप महाप्रबंधक बीजी होलकर को मांग पत्र सौंपा। कहा है कि डीवीसी बीटीपीएस के नए ए प्लांट में आउटसोर्सिंग कम्पनी टेक्नो में दूसरे राज्यों के मज़दूरों को काम में रखा जा रहा है, जिसपर रोक लगाई जाय। नई बस्ती के रहिवासियों को रोजगार में प्राथमिकता देते हुए नियोजन में रखा जाय।
साथ ही वायलर एवं सीएचपी में नई बस्ती के युवाओं को कार्य में रखा जाय आदि। कहा गया कि विस्थापितों की मांग नहीं माना गया तो आंदोलन और तेज करने की जायेगी। प्लांट कार्यालय घेराव के दौरान भारी संख्या में होमगार्ड के जवान भी तैनात कर दिए गए थे। मौके पर विस्थापित सुनील कुमार, सूरज कुमार यादव, भीमलाल यादव, जगेश्वर सिंह, शशि कुमार, आशीष कुमार सिंह, लालमोहन यादव, दिलीप यादव, मनोज यादव, राजेश यादव, उर्मिला देवी, रीना देवी, राखी देवी, एकता कुमारी आदि उपस्थित थे।
148 total views, 3 views today