देवीपुर फुटबॉल ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। होसिर पश्चिमी पंचायत के देवीपुर फुटबॉल ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के तौर पर गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में होसिर पश्चिमी पंचायत में एस एस क्लब देवीपूर द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी देवीपुर फुटबाल ग्राउंड में डब्लू भैया मेमोरियल टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।टूर्नामेंट मैच के मुख्य अतिथि गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव महतो एवं अंचलाधिकारी आफताब आलम ने 3 जनवरी को विधिवत फिता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।

बताया जाता है कि मैच में एन वाई एस होसिर के टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 111 रन बनाए, जबकि जमगडीह की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 72 रन ही बना पायी। इस मुकाबले में एन वाई एस ने 39 रनों से मैच पर विजय प्राप्त करने में सफल रहा।

मौके पर बीडीओ महतो ने कहा कि खेल से जहां शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य लाभ होता हैं, वहीं आपसी भाईचारे के साथ कुछ घंटे सारे दुःख तकलीफ को भूलाकर एक आनंदित और खुशियों भरा पल जिने का अवसर प्राप्त होता है। मौके पर अंचलाधिकारी ने भी खेल से प्राप्त होने वाले लाभ को बताया तथा कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए खेल कुद आवश्यक है।

खेल में समालोचक की भूमिका में संदीप यादव, जैकी प्रजापति ने आंखों देखा मैच का हाल मौजूद दर्शकों तक पहुंचाया। वही मंच संचालन कर रहे विनय कुमार, ओमप्रकाश शर्मा, आयोजनकर्ता अमित कुमार गुप्ता के अलावा उप मुखिया रंजीत साव, राजेश जयसवाल, बिनोद राम सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 120 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *