एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। झारखंड की राजधानी रांची के जिला उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजन्त्री ने 2 जनवरी को जिला के हद में ट्रेनिंग ग्राउंड खोजाटोली नामकुम में आगामी 6 जनवरी को होने वाले राज्यस्तरीय मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम को लेकर स्थल में हो रही सभी आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान सम्बंधित सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिये।
डीसी रांची भजन्त्री ने कार्यक्रम स्थल में चल रही तमाम तैयारियों का जायज़ा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी आवश्यक तैयारियों का बारीकी से जायजा लेते हुए तमाम तैयारी को एक-एक कर देखा। साथ हीं उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारी को सभी दिए गए उत्तरदायित्व को अच्छे से निभाने को कहा।
डीसी ने निर्देश दिया कि आयोजन में बड़ी संख्या में लाभुकगण आयेंगे। वे जिन बसों से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे उनका पार्किंग स्थल पूर्ण रूप से सुनिश्चित रखें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुगम बनी रहे। कहा कि कार्यक्रम में राज्य भर से लाखों लाभुक शामिल होंगे। विभिन्न जिलों से लाभुकों को लेकर आनेवाले वाहनों के रुट चार्ट निर्धारित किया गया है। जो रिंग रोड से वाया खरसीदाग कुटीयातू मोड़ होते कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगा एवं वीवीआईपी सदाबहार चौक नामकुम से होते हुए कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।
इस दौरान उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची सुमित कुमार अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, थाना प्रभारी नामकुम, नगर निगम के पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
68 total views, 1 views today