तेज रफ्तार सवारी गाड़ी पलटने से एक की मौत छह घायल

प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के हद में लोधी-कर्माटांड़ मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार सवारी गाड़ी पलटने से एक की मौत हो गयी, जबकि हादसे में छह घायल हो गये। घायलो का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में कर गंभीर हालत में बोकारो व् रांची भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के लोधी व् कर्माटांड़ मुख्य सड़क में 2 जनवरी की सुबह सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। साथ ही एक महिला को गंभीर रूप से माथे में चोट लगी है, वहीं दूसरी महिला को कमर में चोटे आई है।

घटना के संबंध में गोमिया से लोधी की ओर जा रहे डिस्कवर बाइक क्रमांक-JH09V/ 2044 के चालक रहिवासी आमिर ने बताया कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही सवारी गाड़ी क्रमांक-JH09/N4107 ने आकर उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गाड़ी सहित गिर गया। जिससे उसके पैर की हड्डियां दो जगह टूट गई और सवारी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें लोधी पंचायत के परतिया रहिवासी 40 वर्षीय नसीबुन निशा की मौत घटनास्थल पर हो गई।

रहिवासियों ने बताया कि सवारी गाड़ी रॉन्ग साइड में जाने के कारण यह घटना घटी है। मृतका के पति गुलाब रब्बानी मुम्बई में मजदूरी का कार्य करता है। उसके दो बेटी तथा एक बेटा है।
घटना के बाद 108 एंबुलेंस से आनन फानन में घायलों को गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए चिकित्सा पदाधिकारी ने रांची एवं बोकारो रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही चतरोचट्टी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम में भेजने की बात कही। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर गोमिया बीडीओ महादेव महतो एवं सीओ आफताब आलम घायलों की जानकारी ली। स्वागं दक्षिणी पंचायत के पंसस सह जेएलकेएम पार्टी के युवा मोर्चा केंद्रीय सचिव सैफ अली पहुंच कर घायलों की स्थिति को देखा।

 119 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *