शिविर में की गई 535 चालक व सह चालक की नेत्र जांच
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो के नया मोड़ स्थित बस स्टैंड परिसर में 2 जनवरी को नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह जांच शिविर 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित किया गया।
उक्त शिविर बढ़ते सड़क दुर्घटना को देखते हुए बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर लगाया गया। इस जांच शिविर में कुल 535 चालकों एवं सह चालकों का नेत्र जांच सहित अन्य स्वास्थ्य जांच किया गया। साथ ही शिविर में आने वालों को यातायात नियमों का आवश्यक रूप से पालन करने की भी अपील की गई। जांच के दौरान ब्लड प्रेशर बढ़ा मिलने पर संबंधित को दवा खाने के साथ ही आराम करने को कहा गया।
शिविर में उपस्थित चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत यह नेत्र जांच व अन्य स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में कुल 535 बस चालकों सहित अन्य चालकों का जांच की गई। इस कार्य में पहलाद कुमार ने सहयोग किया।
जानकारी के अनुसार उक्त जांच शिविर परिवहन विभाग एवं सिविल सर्जन बोकारो द्वारा सड़क सुरक्षा माह के तहत आतेज किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बस, टोटो, ऑटो चालकों के आंखों की जांच की गयी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह बीते एक जनवरी से आगामी 31 जनवरी तक मनाया जाएगा, जिसमें परिवहन विभाग के द्वारा विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा के गोविंद सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
46 total views, 1 views today