प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के रमणिक स्थलों में एक जनवरी को नववर्ष का स्वागत किया गया। इस अवसर पर यहां पिकनीक (वनभोज) मनाने की भी खूब धूम रही।
यूं तो बीते वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसंबर की अर्धरात्रि से ही उत्साही युवकों की टोली द्वारा बीते वर्ष 2024 की विदाई तथा नववर्ष 2025 के स्वागत की तैयारी की गई थी। वहीं एक जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली के विभिन्न मुहल्ले के युवकों की टोली एवं कई परिवार वाले कई पिकनीक स्पॉट्स पर जाकर वनभोज सह पिकनीक का लुफ्त उठाया।
बताते हैं कि इस अवसर पर तेनुघाट डेम, दामोदर नदी के विभिन्न तटों, श्यामलता, चिनियागढ़ा, खाजो नदी आईबी पुल, चांदो के फूलझरना एवं दामोदर नदी पुल के निकट कई इलाके में युवकों ने पिकनीक का खूब आनंद उठाते हुए नए साल का स्वागत किया। इस दौरान छोटे स्कूली बच्चे एवं कई कॉलेज छात्रो ने फिल्मी गाना गाकर जमकर डांस भी किया।
133 total views, 2 views today