एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नववर्ष के अवसर पर एक जनवरी को बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी के आदेशानुसार जिले के विभिन्न चौक-चौराहो पर जागरूकता अभियान चलाया गया।
जागरूकता अभियान के तहत आमजनों को यातायात नियमों का पालन हेतु दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने, ओवर स्पीडिंग से बचने एवं शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने का निर्देश तथा कोई भी वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नही करने हेतु जागरूक किया गया।
इस हेतु जिले में 35वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक यातायात विद्या शंकर एवं एमवीआई (मोटर व्हिकल इंस्पेक्शन) अभय चौधरी ने संयुक्त रूप से नया मोड़ स्थित यातायात कार्यालय में केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ज्ञात हो कि, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाया जाएगा। यह सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और यातायात नियमों के प्रति आमजनों में जागरूकता बढ़ाना है। इस कार्यक्रम के तहत एक जनवरी को नया मोड़ बिरसा मुंडा चौक पर रोको टोको अभियान चलाया गया, जिसके तहत हेलमेट पहनने वाले को गुलाब फूल देकर प्रेरित किया गया।
तथा दो जनवरी को नया मोड़ स्थित बस स्टैंड के समीप स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न वाहन चालकों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। इस वर्ष आयोजित किये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का थीम परवाह है।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक यातायात विद्या शंकर ने कहा कि सभी अपने अपने दोस्तों, परिवार और समुदाय को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताएं, ताकि रहिवासी जागरुक होकर यातायात नियमों का पालन करें तथा दुर्घटना में कमी हो। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के तहत सम्पूर्ण माह में इस तरह के जन-जागरूकता संबंधी कार्यक्रम लगातार किये जायेंगे तथा राहगीरों व् वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालना करने एवं सड़क पर स्वयं को सुरक्षित रखने तथा दूसरों को सुरक्षित करने हेतु प्रेरित कर जागरूक करने का कार्यक्रम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी किया जाएगा। एमवीआई अभय चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत अलग-अलग तिथियों को अलग-अलग कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत 2 जनवरी को वाहन चालकों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सड़क सुरक्षा टीम के सभी सदस्यगण मौजूद थे।
42 total views, 1 views today