आंग्ल नववर्ष पर सारण जिले में उत्सव का माहौल, मठ-मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला मुख्यालय छपरा सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंग्ल नव वर्ष पर उत्सव का माहौल रहा।

जानकारी के अनुसार नववर्ष के अवसर पर एक जनवरी को जिला के हद में छपरा स्थित धर्मनाथ मंदिर, सिल्हौरी में शीलानाथ, सबलपुर शांति धाम में संगमेश्वर महादेव, आमी में अम्बिका भवानी, सोनपुर के सुप्रसिद्ध बाबा हरिहरनाथ मंदिर, लोक सेवा आश्रम परिसर स्थित सूर्य मंदिर और शनिदेव मंदिर, श्रीगजेंद्रमोक्ष देवस्थानम नौलखा मंदिर, दक्षिणेश्वरी काली मंदिर सहित विभिन्न मठ- मंदिरों में अहले सुबह से दर्शन -पूजन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

नए साल की शुरुआत देवी- देवता के दर्शन के साथ हो इसके लिए सर्वत्र उत्सव और श्रद्धा का माहौल बना रहा। मान्यता है कि बाबा हरिहरनाथ, धर्मनाथ, शीलानाथ, अम्बिका भवानी और देवी काली आदि का दर्शन -पूजन के साथ साल की शुरुआत हो तो पूरे वर्ष बेहतर रहता है।

इस अवसर पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंतजाम किए गए थे। इसके साथ ही मंदिर न्यास समिति के सदस्य के साथ साथ स्वयंसेवक को श्रद्धालुओं की सेवा एवं सुरक्षा में लगाया गया था।

पूर्व मंत्री ने बाबा हरिहरनाथ व अंबिका भवानी के दरबार में टेका माथा

नव वर्ष के अवसर पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा करने पहुंचे बिहार के पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र सिंह को मंदिर के मुख्य पुजारी अचार्य सुशील चंद्र शास्त्री एवं पवनजी शास्त्री ने पूरे विधि -विधान के साथ पूजा अर्चना कराया। उन्होंने दिघवारा प्रखंड के आमी में अम्बिका भवानी के दरबार में भी माथा टेका।

पूजा-अर्चना के बाद पूर्व मंत्री ने कहा कि बाबा हरिहरनाथ एवं माता अम्बिका भवानी से उन्होंने देश एवं प्रदेश के रहिवासियों की खुशहाली की कामना की। वही दूसरी ओर प्रदेश भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक आशुतोष शाही ने भी पूरे परिवार के साथ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।
मौके पर नगर भाजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बब्लु, सुनील कुमार सिंह, सुनील दुबे, दीनानाथ सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्त्ता तथा श्रद्धालूगण मौजूद थे।

 253 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *