सैलानियों की सुरक्षा को लेकर एसडीपीओ ने दिए कई दिशा निर्देश

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। नए वर्ष एक जनवरी 2025 के आगमन को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) ने कई दिशा निर्देश जारी किए है। उक्त निर्देशों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल के तमाम पुलिस पदाधिकारी सजग दिख रहे है।

जानकारी के अनुसार एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देश पर तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार द्वारा 31 दिसंबर को तेनु डैम किनारे सभी पर्यटन स्थलों पर पर्चा चिपका कर सतर्कता अभियान चलाया। मालूम हो कि तेनु डैम तथा आसपास नए वर्ष के आगमन पर पिकनिक मनाने को लेकर सैलानियों की भीड़ लगती है।

बताते चलें कि सैलानियों की सुरक्षा को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंह ने कई कदम उठाए हैं। डैम का आगे पीछे जिस जिस जगह पर खतरा या खतरा जैसा महसूस हो या फिर पानी में ज्यादा गहराई हो, उन सभी स्थानों पर्चा पर लिख सूचना चिपका दिया गया है, ताकि बाहर से आने वाले सैलानियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। तेनुघाट ओपी प्रभारी अजीत कुमार अपने दल बल के साथ घूम घूम कर क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति की जानकारी ली।

मौके तेनुघाट पंचायत के मुखिया पति संतोष श्रीवास्तव, घरवाटांड पंचायत मुखिया पति रामचंद्र यादव, संजय यादव, तेनुघाट ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज तिर्की, सहायक अवर निरीक्षक अरविंद सिंह, संजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।

 72 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *