एस. पी. सक्सेना/बोकारो। नागरिक विकास मंच द्वारा बीते 30 दिसंबर की देर संध्या बोकारो जिला के हद में सामुदायिक भवन कथारा में लिट्टी चोखा भोज का भव्य आयोजन किया गया। लिट्टी चोखा भोज में क्षेत्र के सैकड़ो रहिवासी उपस्थित होकर इस पौराणिक भारतीय व्यंजन का लुत्फ़ उठाया।
जानकारी के अनुसार कथारा चार नम्बर स्थित सामुदायिक भवन प्रांगण में आयोजित लिट्टी चोखा भोज के सफल आयोजन में नागरिक विकास मंच कथारा के सदस्यों एवं पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा।
बताया जाता है कि, यह कार्यक्रम संध्या 6 बजे से शुरू होकर रात्रि 10 बजे चला, जिसमें सैकड़ो की संख्या में समाज के गणमान्य जनों ने हिस्सा लेकर लिट्टी चोखा का आनंद लिया।
इस अवसर पर 2024 में समिति द्वारा किए गए सभी कार्यों की समीक्षा की गई एवं आगामी वर्ष में इसको और विस्तृत तथा व्यापक रूप देने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए नागरिक विकास मंच द्वारा क्षेत्र के निर्धन एवं असहाय जनों के बीच कंबल का वितरण किया गया। मंच के सदस्यों द्वारा पूर्व सीसीएल कर्मी व् मंच के साथी रवि कुमार सिंह को सेवानिवृत होने पर उन्हें शॉल ओढ़ाकर तथा बुके देकर सम्मानित किया।
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत ही अनोखा और स्मरणीय है। इस अवसर पर समाज के सभी सदस्य मिलजुलकर देश का प्रतिष्ठित व्यंजन लिट्टी चोखा को पारंपरिक तरीके से लकड़ी के चूल्हे पर बनाते और आनंद लेते है। इस आयोजन की तैयारी एक सप्ताह पहले से ही की जा रही थी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी डीके सिन्हा, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक विपिन कुमार, खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, आर के सिंह, परियोजना अभियंता उत्खनन रत्नेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल, वही नागरिक विकास मंच के अजय कुमार सिंह, विजय कुमार सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, पवन कुमार सिंह, देवाशीष आस, संतोष सिन्हा, गुप्तेश्वर पांडेय, आदि।
भरत प्रसाद मेहता, सुरेश राम, पिंटू शर्मा, सूर्यकांत त्रिपाठी, वेदव्यास चौबे, विजय यादव, रंजय कुमार सिंह, सुबीर राय, मंसूर खान, बीएन तिवारी, कमलकांत सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, एम एन सिंह, बच्चू राम, मोहम्मद कलीम अंसारी, प्रो. श्याम नंदन मंडल, कपिल देव यादव, रणजीत सिंह, लक्की सिंह, हेमंत कुमार, चंदू सिंह, घनश्याम प्रसाद, तपेश्वर चौहान, सोनू पांडेय, रविकांत मेहता, विक्की चौहान, रवि चौहान, अश्वनी कुमार, दीपक कुमार, गंगा, धनेश्वर यादव, अर्जुन सहित सैकड़ो की संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
44 total views, 3 views today