रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के मधुकरपुर बाजारटांड़ में 30 दिसंबर को आईडी कैंप लगाया गया। क्षेत्र के किसानों को पैक्स में धान बेचने में आसानी और शीघ्रता के लिए आईडी बनाने के उद्देश्य को लेकर उक्त कैंप लगाया गया।
इस अवसर पर कृषक मित्र सुभाष चंद्र ठाकुर ने बताया कि किसानो द्वारा आईडी बनाने में असुविधा और बिलंब को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कैंप प्रत्येक गांवों में लगाया जाएगा।
कसमार के प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राणा रमेश सिंह ने कहा कि क्षेत्र के किसान अपना किसान फॉर्म के साथ अन्य कागजात सहित पैक्स अध्यक्ष के पास सीधा जमा कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे बिचौलियों को धान न बेचें, थोड़ा इंतजार करें। कैंप में स्थानीय मुखिया राजेंद्र महतो, पैक्स संयोजक समरेश कपरदार, गंगाधर बैठा, ठाकुर नायक के अलावे दर्जनों किसान मौजूद थे।
61 total views, 4 views today