छापामारी में आठ कार्टून में 289 बोतल और अन्य सामग्री बरामद
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। गुप्त सूचना के बाद दो थाना की पुलिस द्वारा की गयी छापामारी में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का जखीरा तथा शराब बनाने की सामग्री बरामद किया गया है। छपामारी बीते 29 दिसंबर की रात्रि बोकारो जिला के हद में कथारा मोड़ मोबाईल टॉवर के समीप के एक निजी आवास में किया गया। पुलिस के अनुसार अवैध शराब का सरगना सोनु कसेरा अबतक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जानकारी के अनुसार पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह व् कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति द्वारा संयुक्त रूप से कथारा मोड़ मोबाईल टॉवर के समीप गोबिंद यादव के निजी आवास पर छापामारी अभियान चलाया गया। बताया जाता है कि छापामारी झारखंड ग्रामीण बैंक कथारा शाखा के पीछे स्थित गोविंद यादव के मकान में अवैध कारोबारी सोनू कसेरा द्वारा रखे गये शराब को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरामद करने में सफलता पायी है।
यहां अवैध अंग्रेजी शराब सहित शराब बनाने की सामग्री, प्लास्टिक के ड्रम, खाली बोतल, अंग्रेजी शराब मैकडवेल केंनस्टार आदि का स्टीकर, लेवल पंचिंग मशीन बरामद करने में सफलता पाई है। मामले में मुख्य आरोपी सोनु कसेरा पुलिस के पकड़ से बाहर है। पुलिस सरगर्मी से आरोपी को तलाश करने में लगी है।
पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के अनुसार छापामारी में उक्त मकान से आठ कार्टून में 289 बोतल अंग्रेजी शराब और अन्य सामग्री बरामद किया गया है। थाना प्रभारी द्वारा इस मामले में मुख्य आरोपी सोनू कसेरा के अलावा बड़े रैकेट द्वारा इसके संचालन की बात कही जा रही है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। समाचार प्रेषण तक मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
76 total views, 1 views today