ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट संवेदक संघ द्वारा 29 दिसंबर को डैम किनारे संवेदको का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बांध प्रमंडल तेनुघाट कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर एवं कनीय अभियंता सचिन कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा कहा गया कि नए वर्ष के मौके पर सभी संवेदक मिल जुलकर खुशियां मनाए और एक जुट रहे, ताकि विकास कार्यों को गति मिल सके। मौके संवेदक संघ के अध्यक्ष गणपत यादव एवं सचिव चंद्रिका यादव ने कहा कि संवेदको का एकता का ही नतीजा है कि तेनु बोकारो नहर आज ऑन लाइन की जगह ऑफ लाइन संविदा हो सका है। कहा गया कि सभी संवेदक आपसी भाई चारा बनाए रखे, ताकि आनेवाले समय में भी एकता का लाभ मिल सके।
वन भोज सह मिलन समारोह में उपरोक्त के अलावा सुनील महतो, मंटू यादव, प्रीतम यादव, केदार यादव, घनश्याम यादव, धनेश्वर मुर्मू, संतोष यादव, जितेंद्र यादव, रमेश श्रीवास्तव, शंकर सिंह, उमाचरण रजवार, प्रदीप ठाकुर, पवन ठाकुर, रुस्तम अंसारी, सुखलाल यादव, रामचंद्र यादव, माणिक यादव सहित कई गणमान्य शामिल थे।
62 total views, 3 views today