राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद मैदान में आयोजित तीन दिवसीय लक्ष्मण मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 29 दिसंबर को खेला गया।
जानकारी के अनुसार फाइनल मैच पेटरवार के पुटकाडीह टीम एवं बिष्णुगढ़ टीम के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। जिसमें बिष्णुगढ़ टीम के खिलाड़ी ट्राय ब्रेकर के जरिए 4-2 से मैच में जीत हासिल कर लिया।
विजेता टीम बिष्णुगढ़ के खिलाड़ियों को शील्ड के साथ साथ 20 हजार रुपया नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो द्वारा खिलाड़ीयों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल में किक मारकर किया गया। इसके अलावे पूर्व खिलाड़ी स्व लक्ष्मण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस प्रतियोगिता में पुटकाडीह टीम के संजय बास्के मैन ऑफ द मैच रहे, जबकि बिष्णुगढ़ टीम के राहुल कुमार मैन ऑफ द सीरीज किए गये। उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया। जबकि, विजेता टीम बिष्णुगढ़ को डीवीसी बोकारो थर्मल के उप महाप्रबंधक बीजी होलकर, थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा नेता श्रवण सिंह, अरुण सिंह एवं सीमा देवी ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के फाइनल में निर्णायक की भूमिका जसविंदर सिंह, सुरेश किस्कू, राम सिंह, संजय हेंब्रम निभा रहे थे। मैच में कमेंट्री महेंद्र महतो ने किया। यहां बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि सभी टीम के खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे है। उप महाप्रबंधक होलकर ने कहा कि खेल में जीत हार लगी रहती है।
हार के बाद ही जीत का सबसे अधिक खुशी मिलती है। कहा कि खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन करते हुए अगली प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाना चाहिए। भाजपा नेता श्रवण सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए। इसमें कैरियर की अपार संभावनाएं है।
इस अवसर पर यूथ क्लब बोकारो थर्मल के अध्यक्ष विजय सिंह, सचिव ए.कार्तिक (डब्बू), कोषाध्यक्ष भोला तुरी, सदस्य अनिल तुरी, नीरज विश्वकर्मा, जसपाल सिंह, नरेश यादव, राजा बाबू, पिंटू सिंह, रमेश करमाली, अनिल ठाकुर, लालू सिंह सहित कई खेल प्रेमी उपस्थित थे।
39 total views, 2 views today