अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में नयागांव थाना क्षेत्र के महदली चक फोरलेन के समीप 29 दिसंबर की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों पर फायरिंग की गई। उक्त गोली चालन की घटना में एक युवक सचिन कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया, जबकि एक युवक बाल-बाल बच गया।
इस संबंध में जख्मी के बयान के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को आरोपित करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जख्मी युवक को समुचित इलाज के लिए पहले सोनपुर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक द्वारा घायल का प्राथमिक उपचार के बाद वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक खुद पुलिस ने जख्मी को सोनपुर एवं हाजीपुर ले जाकर भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। सारण एसपी कार्यालय द्वारा 29 दिसंबर को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। जख्मी युवक सोनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइल चक रहिवासी परमेश्वर राय के 23 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार बताया जा रहा है। गोली सचिन के बाएं पैर में लगी है, जबकि उसका साथी बाल -बाल बच गया।
बताया गया कि घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 की पुलिस टीम ने घायल को उठाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए इलाज के लिए सोनपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डायल 112 की पुलिस टीम ने हाजीपुर सदर अस्पताल में जख्मी को भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।
105 total views, 1 views today