अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में दुधैला ग्राम के बहुचर्चित राजा सिंह अपहरण व हत्या कांड मामले का सोनपुर पुलिस ने सफलता पूर्वक उद्भेदन का दावा किया है। अपहरण कर हत्या की घटित घटना के मुख्य सूत्रधार वैशाली जिला के हद में महुआ थाना क्षेत्र के चंद्रभान उर्फ डगरु गांव रहिवासी अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार सिंह उर्फ प्रद्युमन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त रुदल सिंह का पुत्र है। आठ माह पूर्व 8 मई 2024 को अपराधकर्मियों ने राजा सिंह को उनके स्विफ्ट डिजायर कार सहित अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में अपहृत की माता सुनीता देवी पति हरेन्द्र सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर सोनपुर थाना में 8 मई 2024 को कांड क्रमांक- 389/24, भादवि की धारा 363 दर्ज किया गया था।
बताया जाता है कि राजा सिंह के अपहरण के बाद उसी दिन रात्रि में उसकी हत्या कर उनके शव को वैशाली जिला के हद में देसरी थाना क्षेत्र के रेलवे ढ़ाला के पास रेलवे लाईन के किनारे फेंक दिया गया था। दूसरे दिन 9 मई को शव को बरामद कर अन्त्य-परीक्षण कराया गया था।मृतक राजा सिंह दुधैला ग्राम रहिवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र था।
ऐसे संभव हो सका उक्त कांड का उद्भेदन और गिरफ्तारी
सोनपुर पुलिस के अनुसार इस मामले के अप्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं मामले के उद्भेदन में छापामारी दल में सम्मिलित पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों में सोनपुर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजनन्दन, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, सोनपुर थाना के सिपाही क्रमांक-89 निखिल कुमार, सिपाही क्रमांक-318 पप्पु कुमार, सिपाही क्रमांक-898 प्रदीप कुमार कुशवाहा छापामारी दल ने इस कांड का अग्रतर अनुसंधान, तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण एवं आसूचना संकलन के आधार पर सफल उद्भेदन करते हुये अग्रतर अनुसंधान के क्रम में अपहरण कर हत्या की घटित घटना के मुख्य सूत्रधार अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार सिंह उर्फ प्रद्युमन पिता-रूदल सिंह सा. चन्द्रभान उर्फ डगरू थाना महुआ जिला वैशाली को गिरफ्तार किया।
बताया जाता है कि पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की पहचान की जा चुकी है। यह कांड अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं मृतक राजा सिंह के स्विफ्ट कार की बरामदगी एवं अन्य बिन्दुओं पर अनुसंधान अन्तर्गत है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का पूर्व का लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है, जिसे संबंधित थाना से प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
गबन के आरोपी सीएसपी संचालक सहित दो गिरफ्तार
एक अन्य जानकारी के अनुसार सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा शाहपुर दियारा स्थित वार्ड नंबर 16 में सैकड़ों उपभोक्ताओं का रुपया गबन करने के आरोपी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक सुमित कुमार सहित दो आरोपियों को सोनपुर पुलिस ने बीते 28 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी संचालक के खिलाफ उपभोक्ताओं ने राशि गबन का आरोप लगाते हुए बीते 27 दिसंबर को सीएसपी पर प्रदर्शन किया था।
गिरफ्तार संचालक पहलेजा शाहपुर दियारा रहिवासी कामेश्वर प्रसाद राय का पुत्र बताया जा रहा है। पीड़ितों ने इस घटना को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया था।जहां पुलिस ने आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन करते हुए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी संचालक सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी विपुल कुमार को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया है।थाना अध्यक्ष राजनंदन ने 28 दिसंबर को बताया कि आरोपी सुमित ने 117 ग्राहकों के बैंक पासबुक के साथ छेड़छाड़ कर 4 लाख 17 हजार रूपये का गबन किया है। उक्त आरोप में उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
97 total views, 2 views today