ह्रदय रोगी को शिव आरोग्य सेना के सदस्यों ने दिलाई राहत

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट की शिव आरोग्य सेना के प्रयास से एक ह्रदय रोगी का ऑपरेशन संभव हो सका, दर असल चेंबूर के वाशी गांव निवासी रमेश वासु बोवने को घाटकोपर पश्चिम के माणिकलाल स्थित हार्ट एंड वैस्कुलर हॉस्पिटल में ऑपरेशन के लिए भर्ती कराया गया था। इस हॉस्पिटल में डॉ. मेघव मनोज शाह की देखरेख में सफल ऑपरेशन भी हो गया। लेकिन हॉस्पिटल द्वारा ऑपरेशन से पहले सही राशी का खुलासा नहीं किया गया था।

ऑपरेशन के बाद तीन लाख का बिल देख मरीज के परिजनों के होश उड़ गए। क्योंकि यह परिवार उक्त बिल देने में सक्षम नहीं था। रमेश वासु बोवने परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के करण शिव आरोग्य सेना के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके बाद बिल में बड़ा डिसकाउंट करा कर मरीज को हॉस्पिटल से छुट्टी दिलाई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटकोपर पश्चिम के माणिकलाल, हार्ट एंड वैस्कुलर हॉस्पिटल द्वारा मरीज के परिजनों को ऑपरेशन के बाद दिए गए तीन लाख रुपये का बिल देख कर मरीज के परिजन चौंक गए। इसके बाद मरीज के भाई ने शिव आरोग्य सेना के सदस्यों से संपर्क साधा। यहां निर्मल ने शिवसेना भवन के उपनेता नितिन नंदगांवकर को इस संबंध में बताया और मदद मांगी। उक्त प्रकरण में शिव आरोग्य सेना के मुंबई संयोजक प्रकाश वाणी एवं सभा आयोजक नंदगांवकर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हॉस्पिटल वालों से संपर्क किया। इसके बाद शिव आरोग्य सेना की टीम हॉस्पिटल पहुंच कर संबंधित डॉ. मेघव शाह और नर्स श्रद्धा रूके से बात कर मरीज के बिल में भारी छूट दिला कर उसे डिस्चार्ज कराने में मदद की। इस मामले को सुलझाने में प्रकाश वाणी, सचिन भांगे, चंद्रकांत हल्दनकर, शिव आरोग्य सेना के अध्यक्ष डाॅ. शुभा राउल, अध्यक्ष डाॅ. किशोर थानेकर, समन्वयक जीतेन्द्र सकपाल, उपाध्यक्ष डाॅ. जयवंत गाडे आदि मौजूद थे।

Tegs: #Members-of-shiv-arogya-sena-provided-relief-to-heart-patient

 

 44 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *