प्रहरी संवाददाता/बोकारो। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन को लेकर 27 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में सीसीएम कथारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत की याद में एक मिनट का मौन धारण किया गया। यह मौन उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से रखा गया, जिससे उनके द्वारा देश की आर्थिक प्रगति और विकास में किए गए अद्वितीय योगदान को सम्मानित किया जा सके।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने दिवंगत पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह के योगदान पर एक संक्षिप्त भाषण दिया, जिसमें उन्होंने उनके नेतृत्व में भारत की आर्थिक नीतियों और सुधारों के महत्व को रेखांकित किया। जीएम कुमार ने कहा कि डॉ सिंह के विचार और निर्णय भारतीय अर्थव्यवस्था को वैश्विक स्तर पर मजबूती प्रदान करने में सहायक रहा है।
उक्त श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें महाप्रबंधक ऑपरेशन सी. बी. तिवारी, क्षेत्रीय अधिकारी क्वालिटी कंट्रोल ए. के. सिंह, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एम. एन. राम, क्षेत्रीय प्रबंधक सेफ्टी राजकुमार वर्णवाल, सीएसआर पदाधिकारी चंदन कुमार, महाप्रबंधक के तकनीकी सहायक राहुल कुमार सिंह, कार्यालय कर्मी संजीव कुमार, जे. पी. शुक्ला, राकेश कुमार, सोमेन नियोगी, अनमोल मुर्मू, मुमताज कुमारी, वंदना कुमारी सहित दर्जनों अधिकारी एवं कार्यालय कर्मी आदि उपस्थित थे।
48 total views, 2 views today