प्रहरी संवाददाता/बोकारो। जिला समाहरणालय स्थित प्रथम तल्ले पर बोकारो जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 27 दिसंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधान एवं कर्मी आदि उपस्थित थे। वहीं, जिले के विभिन्न प्रखंड सह अंचल कार्यालयों में भी संबंधित बीडीओ/सीओ की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रख कर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
91 total views, 1 views today