एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमिया-कथारा पथ पर हजारी के समीप स्थित बचपन प्ले स्कूल में 26 दिसंबर को वार्षिक समारोह ए डे विथ ग्रैंड पेरेंट्स कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन की शुरुआत राष्ट्रगान और दीप प्रज्वलन से किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी ने हिस्सा लिया।
बचपन प्ले स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक और व्यवहारिक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। विशेष रूप से लघु नाटिका हैप्पी फैमिली ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभी गणमान्य जनों को खड़े होकर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने जमकर प्रशंसा और आशीर्वाद बटोरा।
कार्यक्रम के दौरान दादा-दादी और नाना-नानी के लिए मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्कूल के निदेशक ब्रज नंदन सिंह ने अपने संबोधन में परिवार, संस्कार, संयुक्त परिवार और बुजुर्गों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने फैमिली ट्री की अवधारणा पर चर्चा करते हुए पारिवारिक मूल्यों की महत्ता समझायी।
उपस्थित बुजुर्गों और अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए और विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की। इस आयोजन में उपेंद्र सिंह, मीना देवी, बीरेंद्र पांडेय, मंजू जैन, त्रिभुवन मंडल, आभा रानी मंडल, मनोरमा देवी, आनंद कुमार सिंह, विजयलक्ष्मी, आशा पांडेय, गीता देवी, मनोज प्रसाद, बबनी देवी, राजेंद्र नायक, मालती देवी, मोहम्मद राशिद, फरजाना खातून, श्रीराम सिंह, गीता सिंह, दीपनारायण प्रजापति, चंदा देवी सहित सैकड़ों अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रितेश कुमार सिंह, दीपशिखा श्रीवास्तव, पूर्णिमा दूबे, आराधना कुमारी, नेहा कुमारी, रिया कुमारी, जेबा खुशनुमा, सिग्मा कुमारी, नैनेसरी देवी, बसंती देवी, नासीर, शकील व् विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। बताया जाता है कि उक्त आयोजन न केवल बच्चों और बुजुर्गों के बीच के प्रेम और संबंधों को मजबूत करने का माध्यम बना, बल्कि परिवार और समाज में एकजुटता का संदेश भी दिया। कुल मिलाकर वार्षिक समारोह ए डे विथ ग्रैंड पेरेंट्स कार्यक्रम सफल रहा।
58 total views, 7 views today