डुमरी विधायक जयराम महतो पर चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज
प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्रीय प्रबंधन ने प्रशानिक काम मे बाधा डालने पर डुमरी विधायक जयराम महतो पर चन्द्रपुरा थाना मे मामला दर्ज कराया है। इस मामले में जयराम महतो समेत 7 नामदाज के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया है। इनमे जयराम महतो, संदीप महतो, तिलक महतो, नितेश, संजीत कुमार, राहुल पासवान और बिनोद चौहान सहित 30 से 40 अज्ञात पर रंगदारी, कंपनी आवास पर अवैध कब्ज़ा, चोरी सहित सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगा है।
जानकारी के अनुसार सीसीएल ढोरी क्षेत्र के सेंट्रल कॉलोनी स्थित डी टाइप अधिकारी आवास क्रमांक डी-2 में डुमरी विधायक जयराम महतो के समर्थक द्वारा अवैध कब्जा जमाए जाने को लेकर पुलिस व् सुरक्षा बलों द्वारा रोक को लेकर बीते 25 दिसंबर की रात्रि माहौल रणक्षेत्र में बदल गया। इस दौरान विधायक जयराम महतो की पुलिस बलों के साथ दमदार बहस हो गयी। सूचना के बाद उक्त आवास पर बेरमो सीडीओ सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी। अव्यवस्था के बाद स्थिति को नियंत्रण में लेकर पुलिस ने लाठी चार्ज किया। साथ हीं कानूनी कार्रवाई शुरु कर दी गयी है।
92 total views, 11 views today