बे-वजह दाखिल-खारिज के आवेदन को नहीं करें रद्द, रैयतों को नहीं करें परेशान-उपायुक्त
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) ने जिले के सभी अंचलाधिकारियों को लंबित फोर-एच वादों का सुनवाई शुरू करते हुए निष्पादन का निर्देश दिया है। डीसी ने कहा है कि ऐसा नहीं करने वाले अंचलाधिकारी विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहेंगे।
ज्ञात हो कि पूरे बोकारो जिले में लगभग 50 हजार फोर-एच के वाद विभिन्न अंचलों में लंबित हैं, जो सही नहीं है। जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में चंदनकियारी अंचल के निरीक्षण के क्रम में काफी संख्या में फोर-एच के लंबित वाद की बात सामने आई, जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की है।
उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि अंचल के सभी हल्का कार्यालय नियमित सुबह 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक खुले रहेंगे। अपराह्न 3 बजे के बाद ही कर्मचारी अंचल मुख्यालय पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री के कार्यों का निष्पादन करेंगे। कर्मचारी कार्यालय के सभी दस्तावेजों/अभिलेखों का सही से संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। नामांतरण के लिए चेकलिस्ट तैयार कर वादी – प्रतिवादी के लिए जरूरी दस्तावेजों को चिन्हित कर दोनों पक्षों को सूचित करेंगे।
दोनों पक्षों को नोटिस का तामिल सही ढंग से कराएंगे। विभाग द्वारा निर्धारित एसओपी का अनुपालन करेंगे। बे-वजह आवेदनों को रद्द करते हुए रैयतों को परेशान नहीं करेंगे। आवेदन रद्द का सटीक कारण स्पष्ट अंकित करेंगे। जिला उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया है।
74 total views, 3 views today