प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के सीसीएल धोरी एरिया द्वारा समिपस्थ ग्रामीण इलाके में सीएसआर कोष से स्टेट मास्ट लाईट (सौर ऊर्जा) लगाए जा रहे हैं।
क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा के निर्देश पर क्षेत्रीय सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में ढाई सौ स्ट्रीट लाईट लगाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि अबतक 27 जगहों पर हाई मास्ट लाइट लगाए जा चुके हैं। जिसमें पेटरवार प्रखंड के हद में पिछरी उत्तरी तथा दक्षिणी पंचायत में 15, अंगवाली उतरी व् दक्षिणी के 6, बेरमो प्रखंड के तारमी में एक, तुरियो में 3, बंदियों में 2 शामिल है।
मालूम हो कि अंगवाली उत्तरी पंचायत के काली माता चौक, बांध धार चौक तथा विवाह मंडप के निकट उक्त लाइट को लगाया गया है। सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने *जगत प्रहरी* को 26 दिसंबर को बताया कि शीघ्र ही लक्ष्य को पूरी कर ली जाएगी।
98 total views, 2 views today