एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित जेपी मेडिकल्स द्वारा 25 दिसंबर को किडनी जांच शिविर लगाया गया। जिसमें प्रसिद्ध किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मुक्तेश्वर रजक ने 48 रोगियों का जांच किया। उन्हे आवश्यक सलाह के साथ नि:शुल्क दवा भी प्रदान किया।
इस अवसर पर पूछताछ करने पर डॉ रजक ने कहा कि चिकित्सा पेशे से जुड़े अपने कर्तव्य का निर्वहन कर अपने लिए धन उपार्जन करते है, लेकिन कभी कभार नि:स्वार्थ सेवा भाव से जो कर्तव्य किया जाता है उससे काफी आत्म संतुष्टी मिलती है। उन्होंने कहा कि जेपी मेडिकल के प्रोपराइटर का काफी सराहनीय प्रयास है। जिसमें नि:शुल्क किडनी जांच शिविर में उन्हे सेवा देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर जेपी मेडिकल्स के प्रोपराइटर प्रदीप कुमार वर्णवाल ने कहा कि इस तरह का नि:शुल्क जांच शिविर उनके द्वारा भविष्य में भी आयोजित होता रहेगा। उक्त शिविर में बिन्दू वर्णवाल, विनय कुमार वर्णवाल, अर्चना वर्णवाल, कुंज बिहारी, मनोज कुमार चन्द्रवंशी, मदन खुराना, मोहम्मद कलीम आदि उपस्थित थे।
58 total views, 4 views today