राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के गोविंदपुर परियोजना में संचालित आउटसोर्सिंग कम्पनी में रोजगार देने की मांग को लेकर रैयत विस्थापित सहयोग समिति के प्रतिनिधियों की वार्ता 25 दिसंबर को प्रबंधन के साथ आयोजित किया गया।
जानकारी के अनुसार कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित वार्ता में महाप्रबंधक संजय सिंह उपस्थित थे। यहां रैयत विस्थापित सहयोग समिति के सचिव रामनरेश प्रजापति ने बताया कि सीसीएल में संचालित आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंप गया था। जिसके बाद प्रबंधन ने वार्ता की। उन्होंने बताया कि वार्ता में महाप्रबंधक ने विस्थापित प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि आउटसोर्सिंग कम्पनी में विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराना हमारी दायित्व है।
इसके लिए आउटसोर्सिंग कम्पनी के मुख्य प्रबंधक से बात कर जनवरी माह में पुनः विस्थापित प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया एवं समस्याओं का समाधान करने की बात कही।
इस अवसर पर आयोजित वार्ता में प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक के अलावा स्वांग-गोबिंदपुर फेज टू के परियोजना पदाधिकारी ए. के. तिवारी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, विस्थापितों की ओर से संयुक्त मोर्चा अध्यक्ष कुलदीप प्रजापति, सचिव नरेश राम महतो, विश्वनाथ महतो मुखिया गोविन्दपुर ई पंचायत, अमीत घांसी पंचायत समिति सदस्य गोविन्दपुर बी, प्रफुल्ल ठाकुर , फलजीत महतो, भुनेश्वर सिंह, विनोद प्रजापति, भोला कुमार तुरी, योगेन्द्र ठाकुर आदि शामिल थे।
47 total views, 2 views today