ममता सिन्हा,तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित विश्व प्रसिद्ध अर्थ डैम के समीप एक माह तक भव्य मेला का आयोजन किया गया है। यह मेला 25 दिसंबर से आगामी 25 जनवरी तक आयोजन किया गया है।
प्राकृति के गोद में बसा तेनुघाट डैम के हसीन वादियों में खूबसूरती बिखेर रही है तथा डैम के आसपास के क्षेत्रों में हरियाली के साथ चिड़ियों की चाहचहाहट आवाजों से पर्यटको को मनमोहक बना देती है। कहीं कहीं मोरो को फंख फैला कर नाचना खूबसूरती में चार चांद लगा दे रही है।
इन दिनों नये वर्ष के आगमन के मौके पर पिकनिक के लिए पर्यटकों का सबसे पसंदीदा स्थल बन गया है तेनुघाट। मेला के अवसर पर यहां नौका विहार एवं बच्चों के लिए भिन्न भिन्न प्रकार का झूला लगाया गया है।
अभी से ही पिकनिक के लिए लगने लगी है सैलानियों की भीड़
बोकारो जिला के सबसे अधिक मनोरम स्थल तेनुघाट डैम में पिकनिक मनाने के लिए बिहार, बंगाल एवं झारखंड के विभिन्न जिलों से सैलानी तथा स्कूल व् कॉलेज के छात्र छात्रा प्रति दिन आते हैं।
126 total views, 2 views today