बुजुर्ग हज यात्रियों के लिए स्पेशल काउंटर बनाए एयरपोर्ट अथॉरिटी-पांडे

मुंबई। वरिष्ट समाजसेवक एवं भाजपा के महाराष्ट्र सचिव संजय पांडे (BJP’s Maharashtra secretary Sanjay Pandey) ने सरकार से अपील की है कि हज (Hajj) पर जाने वाले यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराई जाए। उन्होंने एयरपोर्ट (Airport) के अधिकारियों व कर्मचारियों से भी अनुराध किया है कि हज पर जानेवाले भारतीय बुजुर्ग नागरिकों को लंबी लाइन में खड़ा कराने के बजाय उनके लिए अलग से काउंटर खोलें। ताकि देश के बुजुर्ग एयरपोर्ट की प्रक्रियाओं को आसानी से पूरा कर सके। यह बात उन्होंने एक विशेष बैठक में पत्रकारों से कही।

गौरतलब है कि धार्मिक विचारों के संजय पांडे भारतीय जनता पार्टी के कट्टर समर्थक हैं। इसके बावजूद आस्था के प्रति उनकी भावनाओं अन्य लोगों से भिन्न है। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ दशक पूर्व उनके मुंह बोले चाचा हज के लिए, मुंबई से जाने वाले थे। उन दिनों संजय पांडे मुंबई में ही थे। मुंह बोले चाचा को वे खुद छ्त्रपति शिवाजी महाराज अंतराष्ठ्रीय हवाई अड्डा छोड़ने गए थे। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट कि प्रक्रियाओं को पूरा करने में काफी समय लगता था।

इस दौरान लाइनो में खड़े 65-70 और इससे भी अधिक उम्र के बुजुर्ग हाजियों की हालत बिगड़ जाती है। इसलिए उन्होंने राज्य सरकार सहित एयरपोर्ट के अधिकारियों ने निवेदन किया है कि हाजियों की हज यात्रा के दौरान की प्रक्रियाओं को आसान बनाएं। ताकि उन्हें अधिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा मैंने हाजियों के जत्थे को कई बार जाते हुए देखा है। भाजपा सचिव संजय पांडेय ने अपने अनुभव को लोगों के साथ साझा किया। सचिव संजय पांडे ने कहा पहले और अब की स्थिति में काफी बदलाव आया है, मौजूदा सरकार ने हाजियों के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई है।


 312 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *