हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती

डॉ. विजय कुमार पाण्डेय/सिवान (बिहार)। सिवान शहर के मालवीय चौक स्थित मालवीय प्रतिमा पर आज सुबह से ही चहल पहल के बीच माल्यार्पण एवं संगोष्टी का भव्य आयोजन किया गया। भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर पूर्वाह्न वैदिक मंत्रोच्चार व दीपप्रज्वलन के साथ मनायी गयी। सदर विधायक एवं बिहार विधानसभा सभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी, दरौंदा विधानसभा क्षेत्र, भाजपा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, मालवीय जयंती आयोजन समिति के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुभाष्कर पाण्डेय और महिला नेत्री श्रीमती लीलावती गिरी तथा नप के पूर्व चेयरमैन अनुराधा गुप्ता सहित उपस्थित दर्जनों गणमान्यों ने स्व. मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महामना के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

खबर के मुताबिक स्व. मालवीय जयंती आयोजन समिति एवम बीएचयू छात्र परिषद के तत्वावधान में संगोष्ठी के मुख्य अतिथि अवध बिहारी चौधरी की अध्यक्षता में हुई। कार्यक्रम में विधायक कर्णजीत सिंह ने मालवीय पार्क को विकसित करने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वहीं मुख्य अतिथि चौधरी ने कहा कि स्व. मालवीय ने विपरीत परिस्थितियों में एक ऐसे आदर्श शैक्षणिक संस्थान का निर्माण किया। जो सामाजिक सौहाद्र एवं हमारी संस्कृति को सदियों तक संरक्षित रखने का संदेश देता रहेगा। उन्होंने युवा पीढ़ी के को स्व. मालवीय के पद चिन्हों पर चलने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन समिति की मांग पर विधायक निधि से मालवीय द्वार का निर्माण अविलम्ब कराने का आश्वासन दिया।

संगोष्ठी को पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, पूर्व विधान पार्षद सह जिला सहकारिता बैंक के अध्यक्ष मनोज सिंह, वार्ड पार्षद इंतेखाब अहमद, योगेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह, आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के शाशि निकाय के संरक्षक सह पूर्व प्राचार्य प्रजा पति त्रिपाठी एवम महिला नेत्री श्रीमति लीलावती गिरी, प्रोफेसर अशोक प्रियम्बद,एवम गणेश दत्त पाठक ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में वैद्य वीरेंद्र उपाध्याय, अनिल दुबे, मनोज पाण्डेय, अधिवक्ता ब्रजमोहन रस्तोगी अधिवक्ता राजीव रंजन राजू अधिवक्ता अरुण राय, शेषनाथ मिश्रा, डॉ पुनीत पाण्डेय अधिवक्ता मनोज सिन्हा, सुनील कुमार तिवारी, जदयू नेता अजय सिंह, शर्मानंद राम, जदयू के युवा नेता विकाश कुमार सिंह उर्फ जिशु सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण किया तथा संगोष्ठी में शामिल रहे।

कार्यक्रम के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता सुभष्कर पाण्डेय ने स्व. मालवीय के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की युवा पीढ़ी से अपील की। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन समिति के सचिव सेवा निवृत्त डीएसपी वीरेंद्र नाथ तिवारी तथा संचालन आयोजन समिति के सह सचिव अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पाण्डेय ने किया।

Tegs: #Pandit-madan-mohan-malviyas-birth-anniversary-celebrated-with-enthusiasm

 27 total views,  8 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *