संघ को हर चुनौतियों के लिये तैयार रहना होगा-सिद्धार्थ
एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। ट्रेड यूनियन के स्वरूप के हर संभावित बदलाव को देखते हुए संघ के पदाधिकारियों को तैयार रहना होगा। वर्तमान समय में जनता मजदूर संघ सीसीएल सशक्त संगठन है। इस मजबूती को बरकरार रखने के लिए मजदूरों के बीच जाकर संगठन को विस्तार देने का जो निर्णय लिया गया है वह उत्साहित करने वाला है।
उक्त बातें 24 दिसंबर को जनता मजदूर संघ के महामंत्री सह जेबीसीसीआई सदस्य सिद्धार्थ गौतम ने कही। वे सीएमपीडीआई में आयोजित जमसं के सीसीएल व् सीएमपीडीआई की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कोयला मंत्रालय के खान सुरक्षा समिति की बैठक का हवाला देते हुए कहा कि ट्रेड यूनियन चलाने के लिए पदाधिकारियों को संबंधित बैठकों के मुद्दों की जानकारी रखकर अपनी बात रखना जरूरी है, ताकि मजदूरों की समस्या का तरीके से समाधान करने में संगठन के पदाधिकारी एक ब्रीज का काम कर सके।
इसके पहले सीएमपीडीआई में पहली बार आयोजित इस बैठक में पूरे सीसीएल के सभी एरिया के पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्या, सदस्यता, उपलब्धि, निराकरण आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। अध्यक्षता व् संचालन सीसीएल अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सीएमपीडीआई सचिव पवन कुमार ने किया।
इस अवसर पर सीसीएल के सभी क्षेत्रों के अध्यक्ष, सचिव के अलावा कथारा क्षेत्रीय सचिव कमोद प्रसाद, अध्यक्ष अशोक रविदास, महाप्रबंधक कार्यालय कथारा के शाखा सचिव दीपक रंजन, अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, रीजनल स्टोर कथारा के सचिव मनीष अंबष्ट, अध्यक्ष नर बहादुर, कथारा वाशरी के अध्यक्ष धनेश्वर यादव, कथारा कोलियरी के अध्यक्ष रामेश्वर गोप आदि उपस्थित थे।
63 total views, 6 views today