नर सेवा हीं नारायण सेवा है-बी. के. चौधरी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सखा सहयोग सुरक्षा समिति की ओर से जरूरतमंद गरीब गुरबो के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में 24 दिसंबर को समिति के संरक्षक सह महामंत्री बी. के. चौधरी के नेतृत्व में बोकारो के टु टैन्क गार्डेन में गरीब महिला और पुरुषों के बीच 125 कंबलो का वितरण किया गया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक चौधरी ने बताया कि समिति के विविध कार्यक्रमों यथा ब्लड डोनेशन कैंप, छठ व्रतियों महिलाओं के लिए चाय, फल फूल इत्यादि का वितरण, होली मिलन समारोह, ईद के मौके पर इफ्तार पार्टी, चिडका धाम जाने वाले कांवरियों के लिए चाय, बिस्कुट इत्यादि का वितरण के साथ ही साथ ठंड में कंबल वितरण का भी आयोजन किया जाता है, ताकि गरीब गुरबो को ठंड से बचाव संभव हो सके। उन्होंने कहा कि नर सेवा हीं नारायण सेवा है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन एवं मानव संसाधन) राजन प्रसाद, विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुन्दन कुमार, महाप्रबंधक (आईआर) प्रभाकर कुमार विशेष रूप से उपस्थित होकर मनोबल बढ़ाने का काम किया।
मुख्य अतिथि प्रसाद ने समिति के कार्यो का भूरि भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि समिति के कार्यों की जितना भी प्रशंसा की जाय कम है। उन्होंने अपने स्तर पर समिति को यथा संभव मदद का भरोसा दिया। मुख्य महाप्रबंधक झा ने भी कहा कि नारायण को किसी ने नहीं देखा है, लेकिन समिति अगर नर के रूप में समय समय पर जरूरतमंदो की मदद कर रही है, मानो नारायण का ही सेवा है। उन्होंने समिति के विविध कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा की। मंच का संचालन समिति के वरीय सदस्य पूर्व वरीय प्रबंधक विजय कुमार गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष उदय चन्द्र कुम्भकार, शंकर कुमार, एन. के. सिंह, आई. अहमद, अभिमन्यु मांझी, सुभाष चंद्र महतो, बी. एन. तिवारी, प्रमोद कुमार, के. के. मंडल, रामदेव प्रसाद, जितेन्द्र सिंह, तुलसी महतो, अरविन्द कुमार, सत्येंद्र कुमार, मुन्ना, शिव नाथ इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।
39 total views, 3 views today